शिक्षकों को जिला स्तर पर भी मिलेंगे पुरस्कार!

धनबाद: प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के शिक्षकों को जिला स्तरीय पुरस्कार भी मिल सकता है. जिला शिक्षा विभाग के पास इसके लिए करीब एक लाख 40 हजार रुपये की राशि है. इसको लेकर डीएसइ बांके बिहारी सिंह ने शनिवार को डिप्टी डीएसइ एमके पांडेय को निर्देशित किया. कहा कि विभाग के पास जिला स्तर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 9:34 AM
धनबाद: प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के शिक्षकों को जिला स्तरीय पुरस्कार भी मिल सकता है. जिला शिक्षा विभाग के पास इसके लिए करीब एक लाख 40 हजार रुपये की राशि है. इसको लेकर डीएसइ बांके बिहारी सिंह ने शनिवार को डिप्टी डीएसइ एमके पांडेय को निर्देशित किया. कहा कि विभाग के पास जिला स्तर पर शिक्षक पुरस्कार के लिए भी राशि है. नियमानुसार शिक्षकों का चयन समय रहते हो जाये, इसका प्रयास किया जा रहा है.

जिला स्तर पर पांच शिक्षकों का चयन होना है, जिसके लिए हर प्रखंड से दस-दस शिक्षकों से फोल्डर मांगे जायेंगे. सनद हो कि प्रखंड स्तर पर हर प्रखंड से पांच-पांच शिक्षक पहले से चयनित हैं, हालांकि वे अभी सम्मान से वंचित हैं. वहीं जिला स्तर पर पुरस्कार के लिए प्रखंड शिक्षा समिति की सहमति ली जानी है. संभव है पहले से प्रखंड स्तर पर चयनित शिक्षकों के नाम की भी संपुष्टि की जाये. विभिन्न शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ देर शाम डीएसइ श्री सिंह ने बैठक की. इसमें हर संगठन से पांच-पांच योग्य शिक्षकों के नाम तीन दिनों में देने को कहा गया है. डीएसइ श्री सिंह ने नामों का सुझाव करने में पारदर्शिता बरतने का निर्देश दिया है.

कहा कि पहले से चयनित शिक्षकों एवं जिन शिक्षकों पर आरोप लग चुके हैं, उनका नाम आगे नहीं किया जाये. इसके लिए संगठनों को एक-एक फॉर्मेट भी दिया गया है. सनद हो कि वर्ष 2013-14 में समय पर राशि नहीं निकासी होने से राशि लैप्स कर गयी थी. संगठनों के साथ डीएसइ की बैठक पुन: बुधवार शाम चार बजे से होगी. बैठक में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के संजय कुमार, नंदकिशोर सिंह, दिलीप कुमार कर्ण, राजकुमार वर्मा, झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के नीलकंठ मंडल, नेहरू हेंब्रम, झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के गोपाल सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version