पूर्वा की एसी बोगी से महिला बेहोश मिली

धनबाद: कोलकाता की मोनिका (30) को बेहोशी की अवस्था में शनिवार को नयी दिल्ली से हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस से उतार कर पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भरती करा दिया गया है. रेल पुलिस और चिकित्सकों का मानना है कि उसे नशीला पदार्थ खिलाया गया है. ... यह काम नशाखुरानों का हो सकता है. हालांकि बीच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2013 9:14 AM

धनबाद: कोलकाता की मोनिका (30) को बेहोशी की अवस्था में शनिवार को नयी दिल्ली से हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस से उतार कर पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भरती करा दिया गया है. रेल पुलिस और चिकित्सकों का मानना है कि उसे नशीला पदार्थ खिलाया गया है.

यह काम नशाखुरानों का हो सकता है. हालांकि बीच में उक्त महिला के होश आने पर कहा कि उसने नींद की गोली खायी है.

लेकिन उसके पूर्ण रूप से होश आने पर ही उसके बयान को गंभीरता से लिया जायेगा. उसके बैग से बी-वन, थर्ड एसी, बर्थ नंबर 64 का टिकट मिला है. महिला शादीशुदा है और संपन्न घर की लग रही है.