कोल इंडिया में 23 सितंबर से हड़ताल
धनबादः कोल इंडिया का विनिवेश नहीं करने सहित अन्य मांगों को लेकर पांचों सेंट्रल ट्रेड यूनियनों ने संयुक्त रूप से कोल इंडिया में तीन दिनों की हड़ताल करने की घोषणा कर दी है. हड़ताल 23, 24 व 25 सितंबर को होगी. यह निर्णय रविवार को पांचों सेंट्रल ट्रेड यूनियन नेताओं की रांची में हुई बैठक […]
धनबादः कोल इंडिया का विनिवेश नहीं करने सहित अन्य मांगों को लेकर पांचों सेंट्रल ट्रेड यूनियनों ने संयुक्त रूप से कोल इंडिया में तीन दिनों की हड़ताल करने की घोषणा कर दी है. हड़ताल 23, 24 व 25 सितंबर को होगी. यह निर्णय रविवार को पांचों सेंट्रल ट्रेड यूनियन नेताओं की रांची में हुई बैठक में लिया गया. पांचों यूनियन के नेताओं ने हड़ताल को लेकर कोल इंडिया प्रबंधन को नोटिस सर्व कर दिया है.
पहले अकेले सीटू ने 19 सितंबर से तीन दिनों की हड़ताल करने का नोटिस दिया था. बैठक में मुख्य रूप से कोल इंडिया के विनिवेश व पुनर्गठन, कोयला उद्योग को इंफ्रास्ट्रर उद्योग घोषित करने सहित कोल इंडिया प्रबंधन से जुड़े सवालों को पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में इंटक से राजेंद्र प्रसाद सिंह व एस क्यू जामा, एटक के रमेंद्र कुमार व लखनलाल महतो, सीटू के जीवन राय व डी रामानंदन, एचएमएस के नाथूलाल पांडेय व विद्यासागर चौधरी, बीएमएस के सुरेंद्र पांडेय व पीके दत्त मुख्य रूप से उपस्थित थे. मालूम हो कि कोयला मंत्रालय, भारत सरकार ने कोल इंडिया का पांच फीसदी विनिवेश का प्रस्ताव लेते हुए विनिवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी है.