23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहन को बतायी छेड़छाड़ की बात

झरिया: नित्य प्रभा मामले की प्राथमिकी झरिया थाना में दर्ज कर ली गयी है. मृतका के पिता शिवपूजन राम की शिकायत पर पवन कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया है. भादंवि की धारा 302 के तहत उस पर मामला दर्ज किया गया है. पिता का कहना था कि धनबाद कोचिंग करने गयी उनकी बड़ी पुत्री […]

झरिया: नित्य प्रभा मामले की प्राथमिकी झरिया थाना में दर्ज कर ली गयी है. मृतका के पिता शिवपूजन राम की शिकायत पर पवन कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया है. भादंवि की धारा 302 के तहत उस पर मामला दर्ज किया गया है. पिता का कहना था कि धनबाद कोचिंग करने गयी उनकी बड़ी पुत्री अमृत प्रभा को जब घटना की जानकारी हुई, तो वह पाटलिपुत्र नर्सिग होम पहुंची. उस वक्त नित्य प्रभा होश में थी. उसने बहन को बताया कि कॉलेज से घर लौटने के क्रम में पवन नाम का युवक टेंपो में उससे छेड़छाड़ कर रहा था. विरोध किया, तो उसने धक्का देकर उसे टेंपो से नीचे गिरा दिया. पवन से झरिया थाना में पूछताछ चल रही है. पुलिस बुधवार को शव का पोस्टमार्टम करवायेगी.

थाना में हुआ नेताओं का जुटान : घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतका के भौंरा 36 नंबर स्थित आवास पर मातम पसर गया. मां, बहन व भाई का रो-रो कर बुरा हाल था. घर का दरवाजा अंदर से बंद था. बाहर खड़ा एक व्यक्ति आने-जाने वालों को दरवाजा नहीं खोलने दे रहा था. वहीं जानकारी मिलने पर डिप्टी मेयर नीरज सिंह झरिया थाना पहुंचे और थानेदार रवींद्र कुमार राय से बातचीत की. श्री सिंह ने कहा कि पुलिस आरोपी को सजा दिलाये. उन्होंने परिजनों से घटना की जानकारी ली. पार्षद रुस्तम अंसारी भी थाना पहुंच परिजनों को ढाढ़स बंधाये. साथ ही आरोपी को फटकार लगायी.

क्या कहा आरोपित ने

आरोपी पवन कुमार यादव ने पुलिसिया पूछताछ में धक्का देने से साफ इनकार किया. कहा कि वह नित्य प्रभा को जानता था. दोनों एक साथ कोचिंग करते थे. इसी दरमियान परिचय हुआ था. बुधवार को दोनों साथ में धनबाद से लौट रहे थे. रास्ते में किसी बात पर उन दोनों में बहस हुई. इसी दौरान ऐना कोठी के समीप वह अचानक टेंपो से कूद पड़ी. इसमें उसका कोई दोष नहीं है. वहीं पुलिस ने कहा कि आरोपी बरगला रहा है.

मौत को गले लगा चुकी है बड़ी बहन

मृतका नित्य प्रभा की बड़ी बहन झरिया महिला कॉलेज में पढ़ती थी. उसने वर्ष 2010 में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी. मृतका तीन बहन व दो भाई में छोटी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें