11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुगियाडीह में पानी के दर्जनों अवैध स्टैंड पोस्ट

धनबाद: नगर निगम क्षेत्र में अवैध जल कनेक्शन की भरमार है. शहर के सुगियाडीह में दर्जनों अवैध स्टैंड पोस्ट हैं. इसके अलावा पांडरपाला, वासेपुर, टिकायापाड़ा समेत कई मुहल्लों में अवैध केनेक्शन हैं. इसमें कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत है. इस बाबत पार्षद गणपत महतो का कहना है कि सुगियाडीह के लोगों ने स्टैंड पोस्ट लगाने संबंधी […]

धनबाद: नगर निगम क्षेत्र में अवैध जल कनेक्शन की भरमार है. शहर के सुगियाडीह में दर्जनों अवैध स्टैंड पोस्ट हैं. इसके अलावा पांडरपाला, वासेपुर, टिकायापाड़ा समेत कई मुहल्लों में अवैध केनेक्शन हैं. इसमें कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत है. इस बाबत पार्षद गणपत महतो का कहना है कि सुगियाडीह के लोगों ने स्टैंड पोस्ट लगाने संबंधी कोई अनुमति नहीं ली. कई जगहों पर स्टैंड पोस्ट हैं. निगम का प्लंबर है या प्राइवेट इसकी जानकारी नहीं है. आदिवासी टोला है. वोट की राजनीति का यह खेल है. निगम को इसकी सूचना दी गयी है.
क्या है प्रावधान : मैथन जलापूर्ति योजना का पानी जो भी उपभोक्ता लेना चाहते हैं, उन्हें नगर निगम में आवेदन देना पड़ता है. कुछ प्रक्रिया के बाद संबंधित लाभुक को कनेक्शन दिया जाता है. स्टैंड पोस्ट का प्रावधान नहीं है. लेकिन सुगियाडीह के अलावा कई वार्ड में स्टैंड पोस्ट लगाये जाने की सूचना है.
इस संबंध में पूछे जाने पर निगम के प्रभारी नगर आयुक्त सिद्धार्थ शंकर चौधरी ने कहा कि मामले की जानकारी नहीं है. सुगियाडीह में जांच की जायेगी. बिना अनुमति के जो भी लोग कनेक्शन लिये हैं, उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें