7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेलगड़ियावासियों को खरीदारी के लिये नहीं जाना पड़ेगा बाहर

धनबाद: बेलगड़िया कॉलोनी स्थित शॉपिंग सेंटर की 24 दुकानें मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कमेटी ने आवंटित कर दीं. 34 लोगों ने आवेदन दिये थे, जिसके कारण लॉटरी से आवंटन किया गया. अब कॉलोनी के लोगों को खरीदारी के लिये बलियापुर, गोविंदपुर या धनबाद नहीं जाना पड़ेगा. किनारे वाली दुकान के […]

धनबाद: बेलगड़िया कॉलोनी स्थित शॉपिंग सेंटर की 24 दुकानें मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कमेटी ने आवंटित कर दीं. 34 लोगों ने आवेदन दिये थे, जिसके कारण लॉटरी से आवंटन किया गया. अब कॉलोनी के लोगों को खरीदारी के लिये बलियापुर, गोविंदपुर या धनबाद नहीं जाना पड़ेगा. किनारे वाली दुकान के लिए 25 हजार रुपये, जबकि बीच वाली दुकान के लिए 20 हजार रुपये जमानत की राशि रखी गयी थी. सभी दुकानें सौ स्क्वायर फिट की हैं.

इसकी दर तीन रुपये प्रति फिट मासिक तय की गयी है. यहां की दुकानों के लिए प्रबंध पर्षद की बैठक में लिए गये निर्णय के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी बनायी गयी थी. एसडीओ ने ही वहां की दुकानों के लिए दर निर्धारित की थी. दुकानें स्थानीय लोगों को ही आवंटित की गयी हैं, इसकी शर्त है कि किसी भी नशीले सामान की बिक्री नहीं होगी. मौके पर जेआरडीए के मुख्य प्रबंधक सुनील दलेला, आर एंड आर गोपालजी, बलियापुर की सीओ सागरी बराल उपस्थित थे.

दो मंजिला बना है शॉपिंग सेंटर: शॉपिंग सेंटर दो मंजिला बनाया गया है. इसके नीचे के तल में 23 दुकानें और एक एटीएम रहेगी,जबकि ऊपरी तल्ले में बीओआइ की शाखा और डाक घर (पोस्ट ऑफिस) रहेंगे. बीओआइ की शाखा जल्द ही यहां काम करने लगेगी. इसके खुल जाने से लोगों को बैंकिंग सुविधा के लिये दूसरी जगह नहीं जाना पड़ेगा.
मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा जल्द : यहां बने मंदिर में किस भगवान की प्रतिमा स्थापित हो, इसकेलिये स्थानीय लोग निर्णय नहीं ले पा रहे थे.जरेडा के गोपालजी ने बताया कि जल्द ही वहां के लोगों के साथ बैठक कर इस पर निर्णय लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें