वरीय संवाददाता, धनबाद.
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) के परीक्षा विभाग ने यूजी सेमेस्टर सिक्स (सत्र 2021-24) का परीक्षा फॉर्म भरने से गुरुनानक कॉलेज के 36 विद्यार्थियों को रोक दिया है. इन छात्रों को 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति के कारण परीक्षा फॉर्म भरने से रोका गया है. विवि को यह सूची गुरुनानक कॉलेज प्रशासन ने उपलब्ध करायी है. इसी सूची के आधार पर इन सभी छात्रों का परीक्षा फॉर्म भरने से रोक दिया गया है. ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरते समय अब इन छात्रों का पेज नहीं खुलेगा. इसे विवि ने ब्लॉक कर दिया है.परीक्षा विभाग ने मांगी थी सूची :
विवि के परीक्षा विभाग ने सभी अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों से 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले छात्रों की सूची मांगी थी. इसके बाद गुरुनानक कॉलेज समेत चार अन्य संबद्ध कॉलेजों ने परीक्षा विभाग के इस पत्र का जवाब दिया था. इसमें गुरुनानक कॉलेज को छोड़ अन्य चारों कॉलेज ने पत्र इस बात का उल्लेख किया था कि उनके सभी छात्रों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी गयी है. इन पांचों के अलावा किसी अन्य कॉलेज ने विवि के परीक्षा विभाग के इस पत्र का जवाब नहीं दिया है. ऐसे कॉलेजों के भी सभी छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने दिया जा रहा है.सात जुलाई तक भरा जायेगा यूजी सेम सिक्स का परीक्षा फॉर्म :
बीबीएमकेयू में अभी यूजी सेमेस्टर सिक्स का परीक्षा फॉर्म भरा जा रहा है. छात्र सात जुलाई तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. हालांकि बिना विलंब शुल्क के एक जुलाई तक परीक्षा फॉर्म भरा जा सकता है. जबकि 500 रुपये के विलंब शुल्क के साथ दो से चार जुलाई तक परीक्षा फॉर्म भरा जायेगा. वहीं एक हजार रुपये के विलंब शुल्क के साथ पांच से सात जुलाई तक परीक्षा फॉर्म भरा जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है