21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी के लिए जमसं बच्च गुट ने की सड़क जाम

घनुडीह: दोबारी सहाना पहाड़ी में पानी की समस्या को लेकर जमसं बच्च गुट ने स्थानीय लोगों की मौजूदगी में सहाना पहाड़ी हरिजन बस्ती के समीप दोबारी-झरिया मुख्य मार्ग को चार घंटे तक जाम कर प्रदर्शन किया. इससे पीएनटीसी, जिंदल व विभागीय ट्रांसपोर्टिग ठप हो गयी. साथ ही सीके साइडिंग जाने वाला कोयला भी प्रभावित रहा. […]

घनुडीह: दोबारी सहाना पहाड़ी में पानी की समस्या को लेकर जमसं बच्च गुट ने स्थानीय लोगों की मौजूदगी में सहाना पहाड़ी हरिजन बस्ती के समीप दोबारी-झरिया मुख्य मार्ग को चार घंटे तक जाम कर प्रदर्शन किया. इससे पीएनटीसी, जिंदल व विभागीय ट्रांसपोर्टिग ठप हो गयी.

साथ ही सीके साइडिंग जाने वाला कोयला भी प्रभावित रहा. नेतृत्व कर रहे क्षेत्रीय अध्यक्ष रामकृष्ण पाठक व राधेश्याम वाल्मीकि ने बताया कि दोबारी कोलियरी में जबसे आउटसोर्सिग परियोजना चालू हुई है, क्षेत्र में जल संकट उत्पन्न हो गया. दोबारी खदान बंद होने के बाद पीट वाटर सप्लाई जीरो सीम से बंद है.

प्रबंधन ने खदान से पंप भी निकाल लिया. बीजीआर परियोजना विस्तार से आसपास के कु एं, तालाब भी सूखने लगे हैं. लोगों को एक किलोमीटर दूर से पीने लाना पड़ता है. जेआरडीए द्वारा पुनर्वास से पूर्व सभी लोगों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध करानी होगी. जाम में महिला-बच्चे भी सड़क पर डेकची-बालटी लेकर उतरे. मौके पर दीपक साव, राधेश्याम, गोपाल प्रसाद, बैजनाथ भुइयां, नंदलाल भुइयां, दीपक भुइयां, नरेश, मिथुन भुइयां, सचिन, सुभाष, रीता देवी, सुनीता देवी, बसंती देवी, लीला देवी आदि मौजूद थीं.

आश्वासन के बाद जाम हटा
दो टैंकर से तत्काल जलापूर्ति कराने व सड़क पर नियमित जल छिड़काव का आश्वासन दिया, तब लोगों ने जाम हटाया.
एसके दास, सुरक्षा प्रबंधक, दोबारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें