धकोकसं की सभा में हंगामा

धनबाद: कोयला नगर के सामुदायिक भवन में सोमवार को धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ की 25 वीं वार्षिक साधारण सभा में हंगामा के बीच बीच नयी कमेटी की घोषणा हुई. निवर्तमान कमेटी भंग करने का विरोध करते हुए माधव सिंह के नेतृत्व मे कार्यकर्ताओं का एक दल ने वॉकआउट कर दिया. भामसं के आला नेता भौंचक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2013 9:51 AM

धनबाद: कोयला नगर के सामुदायिक भवन में सोमवार को धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ की 25 वीं वार्षिक साधारण सभा में हंगामा के बीच बीच नयी कमेटी की घोषणा हुई. निवर्तमान कमेटी भंग करने का विरोध करते हुए माधव सिंह के नेतृत्व मे कार्यकर्ताओं का एक दल ने वॉकआउट कर दिया. भामसं के आला नेता भौंचक रह गये. फिर किसी तरह नयी कमेटी का घोषणा हुआ. सूत्र बताते हैं कि प्रदेश भामसं या अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ से कमेटी की स्वीकृति होने के बाद कुछ लोग इस्तीफा देंगे. कार्यक्रम की शुरुआत झंडोत्ताेलन से हुआ.

हंगामा क्यों बरपा

धकोकसं की निवर्तमान कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र सिंह जैसे ही कमेटी भंग करने की घोषणा करने आये वैसे ही उपाध्यक्ष माधव सिंह ने कहा कि कमेटी भंग नहीं होगी. लेकिन श्री सिंह ने कमेटी भंग करने की घोषणा कर दी. इसके बाद भामसं के प्रदेश महामंत्री पीएन ओझा मंच पर आये और नयी कमेटी का घोषणा करने लगे. माधव सिंह ने फिर विरोध किया और कहा कि पिछले वार्षिक अधिवेशन में कमेटी का कार्यकाल दो वर्ष करने का प्रस्ताव पारित हुआ था. इसलिए एक साल बाद नयी कमेटी नहीं बननी चाहिए.

ओझा ने कहा कि उक्त प्रस्ताव को यूनियन रजिस्ट्रार से स्वीकृति नहीं मिली है. मिल जायेगी तो दो साल पर ही कमेटी का पुनर्गठन होगा. माधव सिंह अपने समर्थकों के साथ हॉल से बाहर निकल गये. तब नयी कमेटी की घोषणा हुई.

माधव सिंह ने कहा

संविधान के अनुरूप काम नहीं हुआ. हम इसी का विरोध कर रहे थे. एक दिन पहले सीसीएल मे दो वर्ष के नियम के तहत इन्हीं लोगों ने कमेटी बनायी है. तब फिर यहां संविधान के विरुद्ध क्यों? विरोध में एरिया एक से पांच तक के कार्यकर्ता हॉल से बाहर निकल गये.

Next Article

Exit mobile version