बच्चों पर कुछ तो तरस खाओ
धनबाद: बिनोद नगर (चीरागोड़ा) में केंद्रीय विद्यालय वन का नया भवन तो बहुत अच्छा है, लेकिन रास्ता बहुत ही खराब. बच्चों के लिए पीठ पर बस्ते के बोझ के साथ इस रास्ते को पार करना बड़ा ही तकलीफदेह रहा. सोमवार को नये स्कूल में पहला दिन था. स्टेशन रोड का भवन जजर्र हो जाने के […]
धनबाद: बिनोद नगर (चीरागोड़ा) में केंद्रीय विद्यालय वन का नया भवन तो बहुत अच्छा है, लेकिन रास्ता बहुत ही खराब. बच्चों के लिए पीठ पर बस्ते के बोझ के साथ इस रास्ते को पार करना बड़ा ही तकलीफदेह रहा. सोमवार को नये स्कूल में पहला दिन था. स्टेशन रोड का भवन जजर्र हो जाने के कारण स्कूल को यहां शिफ्ट किया गया है. जजर्र रास्ते पर मीडिया में पहले से खबरें आती रही हैं, लेकिन प्रशासन की संवेदना नहीं जागी.
नहीं पहुंच सकी बस : स्कूल बस को बरमसिया के समीप ही रोक दिया गया. वहां से बच्चे पैदल पहुंचे. कुछ टेंपो स्कूल कैंपस के भीतर दाखिल हुए, लेकिन उन्हें भी इन सभी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
नगर निगम का इलाका : क्षेत्र नगर निगम के अंतर्गत है. सड़क बनाने की जिम्मेवारी उसी की है.