जानलेवा बनी झरिया-सिंदरी सड़क
सिंदरी: सिदंरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाला झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग काफी जजर्र हो गया है. इस सड़क से गुजरने से वाहन चालक कांपते हैं. बरसात में पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. सिंदरी थाना के समीप सड़क की स्थिति सबसे अधिक दयनीय है. विकास का ढिंढोरा पीटने वाले जनप्रतिनिधि का इस ओर ध्यान […]
सिंदरी: सिदंरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाला झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग काफी जजर्र हो गया है. इस सड़क से गुजरने से वाहन चालक कांपते हैं. बरसात में पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. सिंदरी थाना के समीप सड़क की स्थिति सबसे अधिक दयनीय है.
विकास का ढिंढोरा पीटने वाले जनप्रतिनिधि का इस ओर ध्यान नहीं है. अब तक किसी ने भी इसकी सुधि नहीं ली है. बड़े हादसे को यह दावत दे रहा है. स्थानीय लोगों ने प्रभात खबर को अपनी पीड़ा बतायी.