धनबाद: बजरंगबली मंदिर से निकास द्वार तक पचास फीट की दीवार व शेड टूटने से मंगलवार को पूर्व सांसद ददई दुबे व शाहिदा कमर समेत कई लोग डीआरएम सुधीर कुमार से मिले और मुसलिम भाइयों के लिए नमाज पढ़ने के लिए जगह देने की मांग की.
भूली ओपी क्षेत्र की गफ्फार कॉलोनी निवासी शाहिदा कमर ने इस संबंध में डीआरएम को एक आवेदन भी सौंपा. आवेदन में लिखा गया है कि टैक्सी स्टैंड के चालक व अन्य लोग कई वर्षो से मंदिर के बगल में शेड के नीचे नमाज पढ़ते हैं. रोजेदार इफ्तार करते हैं. शेड के टूट जाने से मुसलिम भाइयों को काफी परेशानी हो रही है.