शत प्रतिशत काम हिंदी में किया जाये : पंडा
धनबाद: बीसीसीएल कॉरपोरेट स्तरीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक सोमवार को कोयला भवन स्थित सभागार में निदेशक (कार्मिक) विनय कुमार पंडा की अध्यक्षता में हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री पंडा ने कहा कि दृढ़ इच्छाशक्ति व सकारात्मक सोच से ही राजभाषा कार्यान्वयन को आगे बढ़ाया जा सकता है. कोयला क्षेत्र में स्थित होने […]
धनबाद: बीसीसीएल कॉरपोरेट स्तरीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक सोमवार को कोयला भवन स्थित सभागार में निदेशक (कार्मिक) विनय कुमार पंडा की अध्यक्षता में हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री पंडा ने कहा कि दृढ़ इच्छाशक्ति व सकारात्मक सोच से ही राजभाषा कार्यान्वयन को आगे बढ़ाया जा सकता है.
कोयला क्षेत्र में स्थित होने के नाते हम सबके लिए अनिवार्य है कि शत प्रतिशत कामकाज हिंदी में किया जाये. वहीं श्री पंडा ने कहा कि हिंदी यूनिकोड के प्रयोग से हिंदी टाइपिंग न जानने वाले व्यक्ति भी वड़ी आसानी से टाइपिंग सीख सकते हैं.
आज के तकनीकी के दौर में हिंदी टाइपिंग के लिए किसी को किसी पर आश्रित रहने की जरूरत नहीं है. कार्यक्रम की शुरुआत महाप्रबंधक (राजभाषा) सोलोमन कुदादा ने स्वागत भाषण से की. इस दौरान सभी विभागों में राजभाषा नोडल अधिकारियों को नामित किया गया. नामित नोडल अधिकारी अपने-अपने विभागों में बेहतर कार्य कर रहे है. वहीं बैठक में सभी क्षेत्रों के क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक, कोयला भवन के सभी विभागों के प्रमुख व हिंदी संवर्ग के स्टाफ व सदस्य उपस्थित थे.
तिमाही प्रगति रिपोर्ट की हुई समीक्षा : बैठक के दौरान सभी क्षेत्रीय कार्यालयों व विभागों की तिमाही प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की गयी. 90 प्रतिशत से अधिक हिंदी पत्रचार करने वाले विभागों व क्षेत्रों की सराहना की गयी. वहीं हिंदी में कम पत्रचार करने वाले विभागों को ज्यादा से ज्यादा हिंदी ने पत्रचार करने का सुझाव दिया गया है. बैठक के दौरान पश्चिमी झरिया क्षेत्र की ई-पत्रिका मुनिडीह वाणी का विमोचन व प्रदर्शनी की गयी.
इनके प्रदर्शन को बेहतर बताया : समीक्षा के दौरान पाया गया कि कुसुंडा, कतरास, बस्ताकोला व कोयला भवन स्थित कर्मचारी स्थापना विभाग, सीएमडी सचिवालय व जन-संपर्क ने इस तिमाही में बेहतर राजभाषा कार्यान्वयन किया है.