जातिवादी न बने सामाजिक संगठन : फूलचंद

धनबाद: अग्रसेन भवन में रविवार को झारखंड सूड़ी समाज कल्याण समिति के 36 वें महाधिवेशन में विधायक फूलचंद मंडल ने कहा सामाजिक संगठन चलाना अच्छी बात है. समाज सेवा करें,पर जातिवादी नहीं बने. आज के युवा तृप्त जैसे लगने लगे हैं, जबकि उनमें आकांक्षा रहनी चाहिए. आकांक्षा को पाने के लिए उन्हें उद्यमी बनना होगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 7:57 AM
धनबाद: अग्रसेन भवन में रविवार को झारखंड सूड़ी समाज कल्याण समिति के 36 वें महाधिवेशन में विधायक फूलचंद मंडल ने कहा सामाजिक संगठन चलाना अच्छी बात है.

समाज सेवा करें,पर जातिवादी नहीं बने. आज के युवा तृप्त जैसे लगने लगे हैं, जबकि उनमें आकांक्षा रहनी चाहिए. आकांक्षा को पाने के लिए उन्हें उद्यमी बनना होगा. सूड़ी जाति को एससी मे शामिल कराने के लिए राज्य सभी 81 विधायकों से अनुशंसा कराने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाऊंगा. इसके बादपूरा दस्तावेज सदन में प्रस्तुत किया जायेगा. कहा कि सूड़ी समाज को आंदोलनकारी बनना होगा.

समाज के केंद्रीय अध्यक्ष कंसारी मंडल ने कहा सूड़ी जाति को एससी मे शामिल करने की मांग संसद एवं विधान सभा में उठती रही है. केंद्र सरकार के समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रलय को झारखंड सरकार ने राज्य के एससी एवं एसटी की सूची भेजी, जिसमें सूड़ी जाति का उल्लेख है. जिलाध्यक्ष गौतम मंडल ने कहा राज्य के सभी जिलों मे सूड़ी जाति की जनसंख्या अधिक है.

महिला नेता रेखा मंडल ने कहा झारखंड के सूड़ी जाति का रहन-सहन व भौगोलिक स्थिति पश्चिम बंगाल की तरह है. एससी का दर्जा पाने के लिए हमें आंदोलन करना होगा. कार्यक्रम को डोरा मंडल, प्रफुल्ल मंडल पार्षद, नारायण चंद्र मंडल, गोलक मंडल, सत्यजीत मंडल, भोलानाथ मंडल, प्रो पीसी मंडल, मंजूर मंडल, मनबोध मंडल, निर्मल मंडल, परितोष मंडल, लक्ष्मीकांत मंडल आदि ने भी संबोधित किया. अधिवेशन में जिला कमेटी को भंग कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version