कालूबथान में महिला की गला काट हत्या

कालूबथान. कालूबथान ओपी क्षेत्र में धोबाड़ी-बोड़िया मार्ग पर एक जोरिया के समीप अर्धनग्न अवस्था में लगभग 30 वर्षीया एक महिला का शव बरामद किया गया. आशंका जतायी जा रही है कि हत्या से पहले उसके साथ दुष्कर्म किया गया होगा. सोमवार की सुबह आठ बजे पुलिस को स्थानीय ग्रामीणों ने जोरिया के पास शव पड़े […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 7:58 AM
कालूबथान. कालूबथान ओपी क्षेत्र में धोबाड़ी-बोड़िया मार्ग पर एक जोरिया के समीप अर्धनग्न अवस्था में लगभग 30 वर्षीया एक महिला का शव बरामद किया गया. आशंका जतायी जा रही है कि हत्या से पहले उसके साथ दुष्कर्म किया गया होगा. सोमवार की सुबह आठ बजे पुलिस को स्थानीय ग्रामीणों ने जोरिया के पास शव पड़े होने की सूचना दी. महिला के बायें हाथ पर गोदना है. मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

कालूबथान ओपी प्रभारी पीडी मेहरा ने कहा कि अर्धनग्न अवस्था में महिला का गला भुजाली से काट दिया गया था. सड़क पर निर्मम तरीके से हत्या के बाद आरोपियों ने वहां से लगभग 100 फुट दूर झाड़ी के समीप शव को ठिकाने लगा दिया था. यह सुनसान जगह है. संभवत: उसके साथ दुष्कर्म किया गया हो. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ खुलासा हो पायेगा.

घटना में चार लोगों की संलिप्तता! : जांच के क्रम में पुलिस ने झाड़ी के समीप से भुजाली का कवर, शराब की बोतल का ढक्कन, चार डिस्पोजल ग्लास व पॉलीथिन में रखा चखना, मीट आदि बरामद किया है. आशंका जतायी जा रही है कि घटना को चार लोगों ने अंजाम दिया है. पुलिस को आशंका है कि हत्या से पूर्व हत्यारों ने वहां शराब पी. उसके बाद सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी. हत्या पहचान छुपाने के लिए की होगी. शव को देखकर यह कहा जा रहा है कि रविवार की देर रात की उक्त घटना है. सड़क पर खून के धब्बे व अन्य निशान पुलिस को मिले हैं. मृतका के शरीर के निचले हिस्से पर वस्त्र नहीं था. शव का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
हत्यारे हो सकते हैं महिला के परिचित
दुष्कर्म व हत्या की इस घटना में महिला के परिचित शामिल हो सकते हैं. सूत्रों का मानना है कि महिला को विश्वास में लेकर हत्यारे उसे घटनास्थल तक ले आये. इसमें महिला के नजदीकी लोगों की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता है. जिस सड़क पर हत्या की गयी है, उसका उपयोग केवल धोबाड़ी-बोड़िया के लोग ही केलियासोल-कालूबथान आने-जाने के लिए करते हैं. शाम सात बजे के बाद यह सड़क सुनसान हो जाती है.

Next Article

Exit mobile version