तिसरा: तिसरा थाना क्षेत्र के गोलकडीह निवासी बीसीसीएलकर्मी परमानंद यादव को पुलिस ने सोमवार को जल भेज दिया. उस पर अपनी ही पुत्री के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था.
डीएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने पिता-पुत्री के बयान लेने के बाद उन्हें धनबाद भेज दिया. वहां लड़की का बयान दर्ज करवाने के बाद आरोपित पिता को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. लड़की को उसकी मां के हवाले कर दिया गया है.
इधर, जेल भेजे जाने से पूर्व आरोपित ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी इंटर की छात्र है. वह छह माह पूर्व कुइयां में ट्यूशन पढ़ने जाती थी. वहीं एक लड़के से उसका प्रेम संबंध हो गया. उन्होंने इसका विरोध किया. बेटी की शादी अपने पैतृक गांव में तय कर दी थी. एक माह की छुट्टी लेकर मंगलवार को वह घर जानेवाला था, कि लड़की ने उसके ऊपर गलत आरोप लगा दिया.