बेकारबांध में शिफ्ट होगा साक्षरता भवन

धनबाद. जिला परिषद सामान्य प्रशासन कमेटी की बैठक मंगलवार को हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि न्यू टाउन हॉल के बगल में स्थित साक्षरता भवन को बेकार बांध स्थित भवन में शिफ्ट किया जायेगा. किसान भवन में अब महिला छात्रवास चलाया जायेगा. बैठक की अध्यक्षता जिप अध्यक्ष माया देवी ने की. कहा गया कि छात्रवास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 8:00 AM
धनबाद. जिला परिषद सामान्य प्रशासन कमेटी की बैठक मंगलवार को हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि न्यू टाउन हॉल के बगल में स्थित साक्षरता भवन को बेकार बांध स्थित भवन में शिफ्ट किया जायेगा. किसान भवन में अब महिला छात्रवास चलाया जायेगा. बैठक की अध्यक्षता जिप अध्यक्ष माया देवी ने की.

कहा गया कि छात्रवास से जिला परिषद की आय बढ़ेगी और महिलाएं भी वहां सुरक्षित रहेंगी. उसके आसपास सभी वरीय अधिकारियों के आवास हैं. बेकार बांध स्थित बोटिंग क्लब के पास वाला भवन खाली है, इसलिए वहां यह कार्यालय शिफ्ट होने से कोई दिक्कत नहीं होगी. बैठक में उपाध्यक्ष संतोष महतो, जिप सचिव सह उप विकास आयुक्त चंद्र किशोर मंडल, कविता देवी, तारा देवी, राय मुनी देवी, तारा देवी आदि सदस्य उपस्थित थे.

पीपीपी मोड पर बनेगा पुराना बाजार एवं हीरापुर का मॉल
पुराना बाजार पानी टंकी स्थित जजर्र आवासों को तोड़कर वहां पीपीपी मोड पर मॉल बनाया जायेगा, इसी तरह हीरापुर स्थित हरि मंदिर के निकट भी पीपीपी मोड पर मॉल एवं शॉपिंग सेंटर बनेगा. जमीन जिला परिषद की रहेगी और बिल्डर इसे बनायेगा. बताया गया कि दोनों जगहों का नक्शा बनकर आ गया है. अब डीपीआर बनाकर उसका प्रस्ताव सरकार को भेजा जायेगा.
आवासों की सूची मांगी
जिला परिषद के जितने भी आवास हैं, उनकी सूची मांगी गयी, ताकि मरम्मत करायी जा सके. साथ ही उसका भाड़ा निर्धारित किया जा सके. जिला परिषद के अधिकांश आवास जजर्र हैं. इस बार बीआरजीएफ की राशि आने पर और क्या-क्या योजनाएं ली जानी है, उस पर भी चर्चा हुई.

Next Article

Exit mobile version