धनबाद: प्रेमिका को छुड़ाने के लिए प्रेमी सोमवार को पुलिस के साथ उसके घर पहुंचा गया. वहां पर डेढ़ घंटा तक हाई वोल्टेल ड्रामा होता रहा. इस दौरान लड़की के परिजनों ने न तो लड़की को घर से निकलने दिया और न ही पुलिस को घर के अंदर जाने दिया.
बाद में और पुलिस बल बुलाये गये. महिला पुलिस अंदर गयी और लड़की से बातचीत की. इसके पहले लड़की ने खिड़की से अपने प्रेमी को बुलाया और पुलिस लाने को कहा. जब तक पुलिस वहां पर रही, तब तक प्रेमी घर के बाहर में अपनी प्रेमिका के निकलने का इंतजार करता रहा.
लड़की बैंक मोड़, मिट्ठू रोड की है. लड़का विष्णु शंकर सिंह भूईंफोड़ का है. लड़की ने सोमवार को एसपी के मोबाइल फोन पर एक मैसेज भेजा, जिसमें उसने बताया कि उसके घर वाले पिछले एक सप्ताह से कैद किये हुए हैं और उसे प्रताड़ित किया जा रहा है. मामला महिला थाना गया. गोविंदपुर स्थित भूईफोड़ निवासी पंचम सिंह के पुत्र विष्णु शंकर सिंह ने महिला थाना पहुंच दावा किया कि उसने लड़की से शादी की हुई है. इस संबंध में उसने कुछ दस्तावेज भी दिखाये. तब पुलिस को उसके साथ भेजा गया.
ट्यूशन के दौरान हुआ प्यार : विष्णु ने बताया कि छह साल पहले उससे ट्यूशन के दौरान मुलाकात हुई और उसी समय से हम दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा है. वर्ष 2012 में झरिया स्थित दु:खहरणी मंदिर में शादी की और उसके बाद कोर्ट में शादी की. इसके बाद लड़की पर जुल्म का पहाड़ टूटने लगा. दोनों अलग-अलग जाति के हैं.
घर में हंगामा: महिला पुलिस के घर के अंदर जाने के बाद घर के सारे मर्द जमा हो गये. लड़की के मामा कभी अपना गला दबा रहे थे तो घर का कोई सदस्य चाकू खोज रहा था. उनका कहना था कि इस लड़की के कारण हमारी इज्जत चली गयी. अब जीकर क्या करेंगे. इसी दौरान लड़की से कुछ लिखवाया गया. इधर प्रेमी तड़प-तड़प कर न्याय की गुहार लगा रहा है.