सितंबर के दूसरे सप्ताह में होगी सेकेंड काउंसेलिंग

धनबाद: टीआइ नामांकन के लिए सितंबर के दूसरे सप्ताह में सेकेंड काउंसेलिंग होगी. काउंसेलिंग पत्र के बावजूद कई सरकारी आइटीआइ में भी अब तक पर्याप्त नामांकन नहीं हुआ है. ऐसे में जेसीइसी बोर्ड ने सेकेंड काउंसेलिंग की तैयारी शुरू कर दी है. इसके तहत संस्थानों से उनके यहां अब तक हुए नामांकन की अद्यतन स्थिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2013 8:36 AM

धनबाद: टीआइ नामांकन के लिए सितंबर के दूसरे सप्ताह में सेकेंड काउंसेलिंग होगी. काउंसेलिंग पत्र के बावजूद कई सरकारी आइटीआइ में भी अब तक पर्याप्त नामांकन नहीं हुआ है. ऐसे में जेसीइसी बोर्ड ने सेकेंड काउंसेलिंग की तैयारी शुरू कर दी है. इसके तहत संस्थानों से उनके यहां अब तक हुए नामांकन की अद्यतन स्थिति से संबंधित रिपोर्ट मांगी जा रही है.

धनबाद की स्थिति : यहां के गवर्मेट आइटीआइ में भी अब तक सिर्फ 60 प्रतिशत सीट पर ही नामांकन हो पाया है, जबकि निजी संस्थानों में कुछ को छोड़ सभी की स्थिति खराब है. संस्थान सूत्रों के अनुसार लेटर पाने वाले स्टूडेंट्स अगर और विलंब किये तो उन्हें नामांकन से वंचित भी रहना पड़ सकता है. संस्थान की बची सीट की रिपोर्ट जेसीइसी बोर्ड को चले जाने के बाद चाह कर भी नामांकन नहीं हो पायेगा.

Next Article

Exit mobile version