कोयला चोरों ने हाइवा ड्राइवर को पीटा, एफआइआर दर्ज
केंदुआ : कुसुंडा दास बस्ती के कोयला चोरों द्वारा शुक्रवार को हाइवा चालक लालबाबू यादव की पिटाई के विरोध में कुसुडा रेलवे साइडिंग के हाइवा चालकों ने सुरक्षा की मांग को लेकर काम ठप कर दिया गया. हाइवा चालकों का कहना है कि कुसुंडा दास बस्ती के कोयला चोरों द्वारा जबरन गाड़ी को रोक कोयला […]
केंदुआ : कुसुंडा दास बस्ती के कोयला चोरों द्वारा शुक्रवार को हाइवा चालक लालबाबू यादव की पिटाई के विरोध में कुसुडा रेलवे साइडिंग के हाइवा चालकों ने सुरक्षा की मांग को लेकर काम ठप कर दिया गया. हाइवा चालकों का कहना है कि कुसुंडा दास बस्ती के कोयला चोरों द्वारा जबरन गाड़ी को रोक कोयला उतारा जाता है, नहीं रोकने पर मारपीट की जाती है.
वाहनों पर पत्थरबाजी की जाती है. शीशे तोड़ दिये जाते हैं. घटना में घायल लालबाबू यादव की लिखित शिकायत पर केंदुआडीह पुलिस ने लालू मियां समेत अज्ञात 10-12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.