profilePicture

समरेश ने शुरू की चुनाव की तैयारी

धनबाद: बोकारो विधायक समरेश सिंह धनबाद लोकसभा क्षेत्र से झाविमो के उम्मीदवार होंगे. पार्टी ने उन्हें हरी झंडी दे दी है. वह पहले ही धनबाद लोकसभा चुनाव का प्रभारी नियुक्त किये जा चुके हैं. इस मुतल्लिक झाविमो जिला कार्यसमिति की गुरुवार को भूईंफोड़ में हुई बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए संचालन समिति बनायी गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2013 9:16 AM

धनबाद: बोकारो विधायक समरेश सिंह धनबाद लोकसभा क्षेत्र से झाविमो के उम्मीदवार होंगे. पार्टी ने उन्हें हरी झंडी दे दी है. वह पहले ही धनबाद लोकसभा चुनाव का प्रभारी नियुक्त किये जा चुके हैं. इस मुतल्लिक झाविमो जिला कार्यसमिति की गुरुवार को भूईंफोड़ में हुई बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए संचालन समिति बनायी गयी. धनबाद व झरिया विधानसभा के लिए प्रभारी भी नियुक्त कर दिये गये. समरेश ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ हैं. पार्टी की ओर से 15 से 30 अक्तूबर तक प्रखंड स्तर पर बूथ कमेटियों, आदिवासी, दलित व अल्पसंख्यक मोरचा का सम्मेलन होगा. उन्होंने कहा कि कोयलांचल विश्वविद्यालय के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ी जायेगी. समाहरणालय का घेराव किया जायेगा. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा ने की. निर्णय लिया गया कि राज्य को सुखाड़ घोषित करने की मांग को लेकर 24 अगस्त को प्रखंड मुख्यालयों पर धरना दिया जायेगा. नगर निगम पर प्रदर्शन व डीआरएम कार्यालय घेराव समेत अन्य कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई. सात सितंबर को गिरिडीह व 16 सितंबर को धनबाद लोस स्तरीय बैठक होगी. दोनों बैठक में पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी उपस्थित रहेंगे.

बैठक में रमेश राही, सरोज सिंह, श्रीराम दूबे, गीता सिंह, राम कुमार सिंह चौधरी, सुंदर यादव, पीएल वर्णवाल, मन्नु तिवारी, बलदेव महतो, रामनारायण भगत, राकेश सिंह, सत्येंद्र मिश्र, राधु रजवार, लालबाबू प्रसाद, नागेंद्र शुक्ला, फातिमा अंसारी, कलाम खान, रुद्र प्रताप सिंह, शंभू सिंह, वाईन एन उपाध्याय, धनेश्वर सिंह, मुनीलाल राम आदि मौजूद थे.

लोकसभा चुनाव संचालन समिति के सदस्य : केंद्रीय सचिव संजय चौबे, रमेश राही, श्रीराम दूबे, सरोज सिंह, विधायक फूलचंद मंडल, ढुल्लू महतो, ज्ञान रंजन सिन्हा, जयदेव राय व सार्वानंद ओझा. धनबाद विस प्रभारी श्रीराम दुबे व झरिया विस प्रभारी सरोज सिंह को बनाया गया है. सुंदर ने लगाया उपेक्षा का आरोप : झाविमो केंद्रीय कार्यसमिति के सदस्य सुंदर यादव ने धनबाद लोकसभा चुनाव की संचालन समिति में पिछड़ा, दलित व अल्पसंख्यकों की उपेक्षा का आरोप लगाया है. कहा कि समिति में कोई महिला भी नहीं है. सभी वर्गो को प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version