कोयला नगर में आज जुटेंगे इस्टर्न जोन के पर्सनल मैनेजर्स

धनबाद: इस्टर्न जोन के दो सौ से ज्यादा कार्मिक प्रबंधक( पर्सनल मैनेजर) कल से दो दिनों तक कोयला नगर में जुटेंगे. उनकी संस्था नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ पर्सनल मैनेजर्स ( एनआइपीएम) के रीजनल कांफ्रेंस की शुरुआत हो रही है. राज्य के ऊर्जा, वित्त व स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह कांफंरेस का उद्घाटन करेंगे. सुबह दस बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2013 9:17 AM

धनबाद: इस्टर्न जोन के दो सौ से ज्यादा कार्मिक प्रबंधक( पर्सनल मैनेजर) कल से दो दिनों तक कोयला नगर में जुटेंगे. उनकी संस्था नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ पर्सनल मैनेजर्स ( एनआइपीएम) के रीजनल कांफ्रेंस की शुरुआत हो रही है. राज्य के ऊर्जा, वित्त व स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह कांफंरेस का उद्घाटन करेंगे. सुबह दस बजे कोयला नगर के कम्युनिटी हॉल में इसकी शुरुआत होगी. बीसीसीएल डीपी पीइ कच्छप धनबाद चाप्टर के चेयरमैन हैं. यह पहली बार है जब इस्टर्न रिजन के कांफ्रेंस की मेजबानी धनबाद को मिली है.

एएन मिश्र देंगे की-नोट भाषण
उद्घाटन समारोह के बाद कल एएन मिश्र की-नोट भाषण देंगे. वे एचआर सेक्टर के जाने-माने विशेषज्ञ हैं.

पहले सत्र में एचआर फाउंडेशन के पुनर्गठन पर डॉ डीआर नागराज व एमआर त्रिपाठी पेपर प्रस्तुत करेंगे. दूसरे सत्र में टीसीएस के पी रे, सौरव अवस्थी व अभिषेक पाठक का मैनेजिंग ग्लोबल जेनरेशन पर व्याख्यान है. तीसरे सत्र में आइएसएम के प्रबंध विशेषज्ञ प्रो प्रमोद पाठक व रजनीश सिंह न्यू एचआर टेक्नोलॉजी पर फोकस करेंगे. दूसरे दिन इनोवेशन लीडरशिप पर प्रो. पी झा व डॉ शीला सिंह का सत्र होगा. सुषमा प्रिया, नेहा पुरिया शोध पत्र प्रस्तुत करेंगी. इम्पलाइ व इम्पलायर पर चर्चा डॉ डीआर नागराज, डॉ डीडी पाठक करेंगे. सुमित चौधरी व उत्पल बाउल नई तकनीक पर प्रकाश डालेंगे.

Next Article

Exit mobile version