रामनवमी पर भी खुला रहा डी-नोबिली

धनबाद: रामनवमी के पर्व के दिन शनिवार को भी डी-नोबिली, सीएमआरआइ खुला रहा. बच्चे, शिक्षक एवं कर्मचारी आम दिनों की तरह स्कूल आये. अभिभावकों को मोबाइल में एसएमएस कर बच्चों को स्कूल भेजने को कहा गया था. यह आरोप झारखंड अभिभावक महासंघ के अध्यक्ष रणविजय सिंह ने डी-नोबिली प्रबंधन पर लगाया है. श्री सिंह ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2015 8:06 AM

धनबाद: रामनवमी के पर्व के दिन शनिवार को भी डी-नोबिली, सीएमआरआइ खुला रहा. बच्चे, शिक्षक एवं कर्मचारी आम दिनों की तरह स्कूल आये. अभिभावकों को मोबाइल में एसएमएस कर बच्चों को स्कूल भेजने को कहा गया था. यह आरोप झारखंड अभिभावक महासंघ के अध्यक्ष रणविजय सिंह ने डी-नोबिली प्रबंधन पर लगाया है.

श्री सिंह ने कहा कि इस कारण अभिभावकों को परेशानी हुई. कई अभिभावक मंदिर में पूजा के बाद बिना समय गंवाये स्कूल अपने बच्चों को लाने पहुंचे. इस दिन पहली-बारहवीं तक की कक्षाएं हुई. पहली से पांचवीं कक्षा की 11:05 में एवं छठी से बारहवीं कक्षा की छुट्टी 11:20 बजे हुई. श्री सिंह ने कहा कि पूरे भारत वर्ष में रामनवमी पर्व की महत्ता है, जो देश की संस्कृति से भी जुड़ा है. इस दिन स्कूल खोलना एवं बच्चों व शिक्षकों को छुट्टी नहीं देना घोर आपत्तिजनक है. संस्कृति को मिटाने का प्रयास किया जा रहा है. भारत के संस्कार एवं पर्व को चुनौती देने जैसा है.

श्री सिंह ने कहा कि मामले की शिकायत मानव संसाधन विकास विभाग की मंत्री एवं केंद्रीय मानव संसाधन विकास विभाग की मंत्री के पास लिखित रूप से करेंगे. इधर मामले में स्कूल प्राचार्य से फोन पर संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया.

Next Article

Exit mobile version