मेन लाइन से गुजरने वाली ट्रेनों की बढ़ी सुरक्षा
धनबाद: धनबाद से जसीडीह व जमुई के रास्ते जाने वाली कई ट्रेनों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. सुरक्षा एजेंसी ने इस रेल लाइन में सुरक्षा बढ़ाने को लेकर इस्टर्न रेलवे को पत्र लिखा गया था. इसीआर ने भी सुरक्षा को लेकर आदेश जारी कर दिया है. सुरक्षा एजेंसी ने अपने पत्र में […]
धनबाद: धनबाद से जसीडीह व जमुई के रास्ते जाने वाली कई ट्रेनों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. सुरक्षा एजेंसी ने इस रेल लाइन में सुरक्षा बढ़ाने को लेकर इस्टर्न रेलवे को पत्र लिखा गया था. इसीआर ने भी सुरक्षा को लेकर आदेश जारी कर दिया है. सुरक्षा एजेंसी ने अपने पत्र में चितरंजन स्टेशन से लेकर जमुई सहित विभिन्न स्टेशनों पर आपराधिक व नक्सल गतिविधियों से यात्रियों को जान का खतरा की आशंका जाहिर की है.
इन रुटों पर पहले भी नक्सली हथियार लूट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. इसमें यात्रियों की जान-माल की भी हानि हुई है. वैसे भी जसीडीह स्टेशन के आगे सिमुलतल्ला, नारगंजो स्टेशन पर नक्सली गतिविधि के कारण आये दिन ट्रेनों के आवागमन पर असर पड़ता रहता है. इसके मद्देनजर अप व मेन लाइन की रात्रिगामी एक्सप्रेस ट्रेनों में झाझा तक आधुनिक हथियारों से लैस आरपीएफ स्कॉट टीम की तैनात कर दी गयी है.
आधा दर्जन ट्रेनें जाती हैं मेन लाइन से : धनबाद से मेन लाइन पर आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनें चलती हैं. अब तक इन ट्रेनों में स्कॉट पार्टी सिर्फ डंडा लेकर यात्रियों की सुरक्षा करते थे, जबकि लगभग आधा दर्जन ट्रेनें रात में इस मार्ग से गुजरती हैं. मौर्या एक्सप्रेस मेन लाइन में मध्य रात्रि गुजरती है. पाटलिपुत्र एक्सप्रेस अहले सुबह, रांची जयनगर, रांची भागलपुर रात में, वनांचल एक्सप्रेस रात में, जबकि दिन में धनबाद पटना इंटरसिटी व सिकंदराबाद दरभंगा गुजरती है. अब इन सभी ट्रेनों में हथियारबंद जवान तैनात रहेंगे.
