सदस्यता अभियान में भाजपाइयों ने झोंकी ताकत
धनबाद: सदस्यता अभियान में पूरे राज्य में अव्वल आने के लिए धनबाद जिले के भाजपाइयों ने पूरी ताकत झोंक दी है. अभियान समाप्त होने में केवल तीन दिन बचे हैं, जिसमें यहां 40 से 50 हजार सदस्य बनाने का प्रयास हो रहा है. भाजपा पूरे विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनने के लिए इस […]
धनबाद: सदस्यता अभियान में पूरे राज्य में अव्वल आने के लिए धनबाद जिले के भाजपाइयों ने पूरी ताकत झोंक दी है. अभियान समाप्त होने में केवल तीन दिन बचे हैं, जिसमें यहां 40 से 50 हजार सदस्य बनाने का प्रयास हो रहा है. भाजपा पूरे विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनने के लिए इस बार मिस कॉल के जरिये सदस्य बना रही है. पार्टी का पूरे देश में दस करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य है. झारखंड में 50 लाख तथा धनबाद जिले में दो लाख से अधिक सदस्य बनाना है.
धनबाद में लोस तथा विस चुनाव में पार्टी को रिकॉर्ड मत मिले थे. इसके कारण भी सदस्यता अभियान को लेकर भी यहां पार्टी नेतृत्व पर बड़ा दबाव है. इस बार पार्टी नेतृत्व सदस्यता अभियान में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए मोबाइल पर मिस कॉल करवा रहा है.
अभियान को सफल बनाने में सांसद पीएन सिंह, विधायक राज सिन्हा, जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा, सदस्यता प्रभारी नितिन भट्ट, सह सदस्यता प्रभारी सह भाजयुमो जिलाध्यक्ष मुकेश पांडेय लगातार कैंप कर रहे हैं. जिला सदस्यता प्रभारी नितिन भट्ट के अनुसार 25 मार्च तक जिले में डेढ़ लाख से अधिक सदस्य बनाये जा चुके हैं. 31 मार्च तक दो लाख से अधिक सदस्य बना लिये जायेंगे. दावा किया कि सदस्यता धनबाद जिला पूरे राज्य में टॉप पर है.