पीजी कैमिस्ट्री की लिस्ट पहुंची, नामांकन 26 से
धनबाद: पीजी कैमिस्ट्री की नामांकन लिस्ट विभावि ने पीके राय कॉलेज भेज दी है. लिस्ट सूचना पट्ट पर 24 अगस्त को लगा दी जायेगी. नामांकन लिस्ट में शामिल स्टूडेंट 26 से 31 अगस्त तक नामांकन ले सकते हैं. यह जानकारी पीके राय कॉलेज के प्राचार्य डॉ डीके वर्मा ने दी है. क्या कट ऑफ : […]
धनबाद: पीजी कैमिस्ट्री की नामांकन लिस्ट विभावि ने पीके राय कॉलेज भेज दी है. लिस्ट सूचना पट्ट पर 24 अगस्त को लगा दी जायेगी. नामांकन लिस्ट में शामिल स्टूडेंट 26 से 31 अगस्त तक नामांकन ले सकते हैं. यह जानकारी पीके राय कॉलेज के प्राचार्य डॉ डीके वर्मा ने दी है.
क्या कट ऑफ : पीजी कैमिस्ट्री की लिस्ट कुल 33 स्टूडेंट्स की है, जिसमें सामान्य का कट ऑफ 553 , एससी का -467, बीसी-1 का 494 व बीसी-2 का 501 है.
नामांकन में अभिभावक को लायें : प्राचार्य डॉ डीके वर्मा ने बताया कि नामांकन के काउंसेलिंग के लिए आने वाले स्टूडेंट्स अपने तमाम सर्टिफिकेट के साथ आयें. अभिभावक को भी साथ लायें. अभिभावक में माता-पिता का होना अनिवार्य है.