स्कूल में ही बनेगा बच्चों का आधार

धनबाद: आधार का अधिकार अब हर स्कूली बच्चों को मिलेगा. खास कर सरकारी स्कूलों के बच्चों को इसके लिए कहीं जाना भी नहीं होगा. स्कूली बच्चों का उनके स्कूल में ही आधार कार्ड बनेगा. कार्ड बनाने वाली कंपनी उनके स्कूल आयेगी और हर बच्चों के फोटो लेगी और सभी को आधार कार्ड दिया जायेगा. यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2013 10:00 AM

धनबाद: आधार का अधिकार अब हर स्कूली बच्चों को मिलेगा. खास कर सरकारी स्कूलों के बच्चों को इसके लिए कहीं जाना भी नहीं होगा. स्कूली बच्चों का उनके स्कूल में ही आधार कार्ड बनेगा. कार्ड बनाने वाली कंपनी उनके स्कूल आयेगी और हर बच्चों के फोटो लेगी और सभी को आधार कार्ड दिया जायेगा. यह निर्देश डीइओ धर्म देव राय ने शुक्रवार को बीइइओ साथ बैठक में दिया. उन्होंने बीइइओ को एक-एक फॉर्मेट भी उपलब्ध कराया. इस फॉर्मेट को सभी स्कूली बच्चों से भराने को कहा गया. फॉर्मेट पूरी तरह भरा लेने के बाद कंपनी आधार कार्ड बनाने स्कूल पहुंचेगी.

राशि का सामंजन : टीएलएम, एमआरजी व अन्य स्कूल ग्रांट की राशि का सामंजन कराना है. 2009-10 से अबतक स्कूल को मिले सभी ग्रांट का सामंजन होना है. सत्र 2014-15 के लिए स्कूली बच्चों को मिलने वाली नि:शुल्क पुस्तक की आवश्यकता (बुक डिमांड) भी बताने को कहा गया.

प्रचार-प्रसार : विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की जांच के लिए प्रखंडों में कैंप लगेंगे. इसका जोर-शोर से प्रचार-प्रसार करने को कहा गया. कैंप में नि:शक्त बच्चों की जांच होगी. बाद में उन्हें उनके जरूरत के सामान उपलब्ध कराये जायेंगे. बच्चों का अलग से नेत्र जांच भी कराया जायेगा.

पत्रिका पहुंची या नहीं : डीइओ श्री राय ने विभाग द्वारा प्रकाशित नयी दिशा पत्रिका सभी जनप्रतिनिधियों तक पहुंची या नहीं, इसकी समीक्षा की.

छात्रवृत्ति एवं पुस्तक : राष्ट्रीय मेधा छात्रवृत्ति, राज्य मेधा छात्रवृत्ति एवं राज्य निर्धनता सह मेधा छात्रवृत्ति योजना के लिए छात्र-छात्राओं से फॉर्म निर्धारित तिथि तक भराने को कहा गया. इसके अलावा स्कूलों के पुस्तकालय के लिए आयी पुस्तकों का जल्द से जल्द उठाव करने को कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version