तीन मेडिकल कॉलेजों में दाखिला तीन तक

धनबाद: झारखंड के मेडिकल कॉलेजों में सत्र 2013-14 के लिए दाखिले की प्रक्रिया तीन सितंबर तक पूरी कर ली जायेगी. राज्य के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स), पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज एवं हास्पिटल (पीएमसीएच) धनबाद और महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं हास्पिटल (एमजीएम) जमशेदपुर की 287 सीटों के लिए 24 अगस्त से लेकर 27 अगस्त तक ऑनलाइन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2013 10:00 AM

धनबाद: झारखंड के मेडिकल कॉलेजों में सत्र 2013-14 के लिए दाखिले की प्रक्रिया तीन सितंबर तक पूरी कर ली जायेगी. राज्य के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स), पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज एवं हास्पिटल (पीएमसीएच) धनबाद और महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं हास्पिटल (एमजीएम) जमशेदपुर की 287 सीटों के लिए 24 अगस्त से लेकर 27 अगस्त तक ऑनलाइन पंजीकरण होगा.

काउंसेलिंग का रिजल्ट 29 अगस्त 2013 तक घोषित कर दिया जायेगा. झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की ओर से नीट यूजी -2013 के आलोक में यह कांउसेलिंग की जा रही है.

काउंसेलिंग के लिए सभी सफल अभ्यर्थियों से पर्षद कार्यालय की ओर से आवेदन मंगाये गये थे. काउंसेलिंग के दौरान झारखंड राज्य के ओवरऑल रैंक होल्डर और वर्गवार रैंकिंग के छात्रों की सूची पर्षद के वेबसाइट में जारी की गयी है.

Next Article

Exit mobile version