सेवानिवृत्ति पर दी गयी विदाई

धनबाद: बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन व क्षेत्रों से सेवानिवृत्त होने वाले 13 अधिकारी व मुख्यालय के 10 कर्मचारियों के सम्मान में मंगलवार को समारोह का आयोजन कोयला नगर स्थित सामुदायिक केंद्र में हुआ. मौके पर कंपनी के निदेशक तकनीकी (परिचालन) डीसी झा, निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) अशोक सरकार, निदेशक (कार्मिक) विनय कुमार पंडा, निदेशक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2015 8:17 AM
धनबाद: बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन व क्षेत्रों से सेवानिवृत्त होने वाले 13 अधिकारी व मुख्यालय के 10 कर्मचारियों के सम्मान में मंगलवार को समारोह का आयोजन कोयला नगर स्थित सामुदायिक केंद्र में हुआ. मौके पर कंपनी के निदेशक तकनीकी (परिचालन) डीसी झा, निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) अशोक सरकार, निदेशक (कार्मिक) विनय कुमार पंडा, निदेशक (वित्त) के एस राज शेखर व सेवानिवृत्त अधिकारियों व कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों ने माला पहना कर सभी को सम्मानित किया.

अंग वस्त्र, श्रीफल, ग्रेच्यूटी, पी एफ का चेक व पेंशन पे ऑर्डर के साथ-साथ स्मृति चिन्ह, सेवा प्रमाण-पत्र तथा हेल्थ कार्ड दिया गया. मौके पर डीटी डीसी झा ने सेवानिवृत्त अधिकारी व कर्मचारियों के अनुभव का अधिक से अधिक लाभ उठाने की बात कही. अशोक सरकार ने कहा कि सीएमडी टीके लाहिड़ी की दूरदर्शी सोच ने इस समारोह को पारिवारिक समारोह में बदल दिया है. बीसीसीएल को जो उत्पादन लक्ष्य दिया गया था, उसे प्राप्त कर लिया गया है.

अगले वित्तीय वर्ष के लिए 36़ 5 मिलियन टन उत्पादन करने का लक्ष्य दिया गया है. उसे भी सभी के सहयोग से पूरा कर लिया जायेगा. डीपी श्री पंडा ने सेवानिवृत्ति के बाद व्यस्त रहने के लिए सेवा अमृत ट्रस्ट से जुड़ने की सलाह दी और समाज के लिए अपना समय देने की बात कही. वहीं निदेशक (वित्त)के एस राज शेखर ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों व अधिकारियों के कंपनी के विकास में योगदान को सराहा. मौके कार्यक्रम में आगंतुकों का स्वागत महाप्रबंधक डीए यादव व धन्यवाद ज्ञापन उप महाप्रबंधक (स्थापना) बी सिंह ने की.

ये हुए सेवानिवृत्त : बचित्तर सिंह, महाप्रबंधक , विनोद कुमार झा, महाप्रबंधक, सुधांशु दुबे, मुख्य प्रबंधक, सुबोध रंजन गोस्वामी, मुख्य प्रबंधक, मानिक चंद्र खान, मुख्य प्रबंधक , अमलेंदु रॉय, मुख्य प्रबंधक,डॉ निर्मल सिंह परमार, उप मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी , डॉ बलभद्र दीप, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, ए गोपाल कृष्ण मूर्ति, वरीय प्रबंधक, मंडल फणिंद्र चंद्र, शिव बदन सिंह, मो नेहाल अनवर इब्राहिम, ब्रह्मदेव सिंह यादव,अजीत कुमार राय, उपेंद्र मिस्त्री, सोमनाथ चटट्राज, सुधीर कुमार वर्मा, युधिष्ठिर महतो, रामविलास विश्वकर्मा, बैजू झा, मतुआ देवी, कमला देवी आदि.

Next Article

Exit mobile version