उसने पीछे खड़े युवक को पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया. तब तक लाइन में खड़े अन्य लोगों ने भी पॉकेटमार समझ कर उसकी दम भर पिटाई कर दी.
पुलिस उसे थाना लेकर पहुंची तो उसने अपना नाम केदुआ 4 नंबर निवासी अकमल अंसारी बताया. धनबाद थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि अकमल अंसारी को थाना लाया गया था. पूछताछ के दौरान पता चला कि पॉकेटमार कोई दूसरा व्यक्ति था, जबकि लोगों ने गलती से इसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया था. इस कारण पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया.