पॉकेटमारी में पकड़ाया युवक थाना से भागा!
धनबाद: डीटीओ कार्यालय के पास मंगलवार को लोगों ने पॉकेटमारी के आरोप में एक युवक की जमकर पिटाई की. सूचना पाकर धनबाद थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह पहुंचे और थाना ले आये, लेकिन वह मौका पाते ही वह थाना से भाग निकला. बताया जाता है कि डीटीओ कार्यालय के पास कई लोग लाइन में लग […]
धनबाद: डीटीओ कार्यालय के पास मंगलवार को लोगों ने पॉकेटमारी के आरोप में एक युवक की जमकर पिटाई की. सूचना पाकर धनबाद थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह पहुंचे और थाना ले आये, लेकिन वह मौका पाते ही वह थाना से भाग निकला. बताया जाता है कि डीटीओ कार्यालय के पास कई लोग लाइन में लग कर अपनी गाड़ी का चालान व अन्य काम करवा रहे थे. इसी दौरान एक व्यक्ति को शक हुआ कि कोई उसकी जेब में हाथ डाल रहा है.
उसने पीछे खड़े युवक को पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया. तब तक लाइन में खड़े अन्य लोगों ने भी पॉकेटमार समझ कर उसकी दम भर पिटाई कर दी.
पुलिस उसे थाना लेकर पहुंची तो उसने अपना नाम केदुआ 4 नंबर निवासी अकमल अंसारी बताया. धनबाद थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि अकमल अंसारी को थाना लाया गया था. पूछताछ के दौरान पता चला कि पॉकेटमार कोई दूसरा व्यक्ति था, जबकि लोगों ने गलती से इसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया था. इस कारण पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया.