जयरामपुर की खदान से जल निकासी का आदेश

अलकडीहा/लोदना: डीजीएमएस ने लोदना क्षेत्र के जयरामपुर की पांच नंबर खदान से जल निकासी का आदेश दे दिया है. इस बाबत तकनीकी कर्मियों की टीम ने शनिवार को खदान में पंपों का जायजा लिया. निरीक्षण में सभी दस पंप सुरक्षित पाये गये. फिलहाल एक एचटी पंप से जल निकासी शुरू कर दी गयी है. शेष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2013 7:31 AM

अलकडीहा/लोदना: डीजीएमएस ने लोदना क्षेत्र के जयरामपुर की पांच नंबर खदान से जल निकासी का आदेश दे दिया है. इस बाबत तकनीकी कर्मियों की टीम ने शनिवार को खदान में पंपों का जायजा लिया.

निरीक्षण में सभी दस पंप सुरक्षित पाये गये. फिलहाल एक एचटी पंप से जल निकासी शुरू कर दी गयी है. शेष पंपों को चालू करने की प्रक्रिया भी तेज हो गयी. पीओ एमके पांडेय ने बताया कि डीजीएमएस ने सिर्फ पंपिंग का आदेश दिया है. खदान की वर्तमान हालात की रिपोर्ट डीजीएमएस को सौंपी जायेगी. कर्मियों को सेल्फ रेस्क्यू से लैस होकर खदान में जाने की इजाजत दी गयी है.

टीम में प्रबंधक एमएल मंडल, सेफ्टी अधिकारी सुरेंद्र शर्मा, संजय सोलंकी, एचआर पंजवानी, एनके राय, हरेंद्र सिंह, रामप्रवेश पासवान, मिथिलेश पासवान, दशरथ पासवान आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version