9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद में बनेगा रीजनल कैंसर इंस्टीटय़ूट

धनबाद: वित्तीय वर्ष 2013-14 के अंतर्गत धनबाद में रीजनल कैंसर इंस्टीटय़ूट खोलने की योजना है. इसका निर्माण स्वास्थ्य विभाग के इंजीनियरिंग सेल को करना है. प्रथम चरण में एक करोड़ का आवंटन हुआ है. अगर यह योजना अमल में आती है तो धनबाद समेत बोकारो, गिरिडीह, कोडरमा, रामगढ़, हजारीबाग, चतरा आदि के कैंसर मरीजों को […]

धनबाद: वित्तीय वर्ष 2013-14 के अंतर्गत धनबाद में रीजनल कैंसर इंस्टीटय़ूट खोलने की योजना है. इसका निर्माण स्वास्थ्य विभाग के इंजीनियरिंग सेल को करना है. प्रथम चरण में एक करोड़ का आवंटन हुआ है. अगर यह योजना अमल में आती है तो धनबाद समेत बोकारो, गिरिडीह, कोडरमा, रामगढ़, हजारीबाग, चतरा आदि के कैंसर मरीजों को लाभ होगा. खास कर गरीब तबके के लोगों को इसका लाभ मिलेगा.

पीएमसीएच के पास बनेगा इंस्टीटय़ूट : कैंसर इंस्टीटय़ूट के निर्माण के लिए जगह चिह्ति कर ली गयी है. पीएमसीएच अधीक्षक डॉ अरुण कुमार ने बताया कि पीएमसीएच (सरायढेला) के पास अलग से इंस्टीटय़ूट बनाया जायेगा. इसमें शुरुआत में 40-50 बेड होंगे. धनबाद व इसके आसपास के मरीजों को इलाज के लिए दूसरे शहरों का रुख नहीं करना होगा. इंस्टीटय़ूट में कई अत्याधुनिक उपकरण लगाये जायेंगे.

फिजियो व पाराकर्मियों की हुई है बहाली : रीजनल कैंसर इंस्टीटय़ूट के लिए जिला एनसीडी सेल की ओर से दो फिजियोथेरेपिस्ट, दो नर्स व तीन अस्पताल एटेंडेंस की बहाली की गयी है. बाद में इसके लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की बहाली की जायेगी. फिलहाल फिजियो व पारा कर्मियों को पीएमसीएच में पदस्थापित किया गया है. एक माह से पीएमसीएच में इनसे सेवा ली जा रही है. इंस्टीटय़ूट बनने के बाद इन्हें वहां पदस्थापित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें