रिकॉर्ड मेंटेन करें, आरटीआइ से नहीं डरें

धनबाद: कोल इंडस्ट्री में एचआर की महत्वपूर्ण भूमिका है. कोल इंडिया देश की पहली कंपनी है जहां एक हजार से अधिक एचआर अधिकारी काम कर रहे हैं. एनआइपीएम का रीजनल कांफ्रेंस उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा. इसके जरिये नयी जानकारियां हासिल करने में मदद मिलेगी. कोल इंडिया डीपी आर. मोहन दास ने कोयला नगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2013 7:34 AM

धनबाद: कोल इंडस्ट्री में एचआर की महत्वपूर्ण भूमिका है. कोल इंडिया देश की पहली कंपनी है जहां एक हजार से अधिक एचआर अधिकारी काम कर रहे हैं. एनआइपीएम का रीजनल कांफ्रेंस उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा. इसके जरिये नयी जानकारियां हासिल करने में मदद मिलेगी. कोल इंडिया डीपी आर. मोहन दास ने कोयला नगर सामुदायिक भवन में शनिवार को ये बातें कही. वे एनआइपीएमरीजनल कांफ्रेंस के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे.

पेपरलेस ऑफिस बनायें : मेरी सलाह है एचआर डिपार्टमेंट को और विकसित करें. इलेक्ट्रॉनिक क्रांति से रू-ब-रू होना आवश्यक है. पेपरलेस ऑफिस के लिए कंप्यूटरीकरण को बढ़ावा देना जरूरी है. इसके लिए समुचित प्रशिक्षण की व्यवस्था करने की जरूरत है. समय पर सूचना मिले यह भी सुनिश्चित करें. तकनीक तेजी से विकसित हो रही है. एचआर पर्सनल को अपने को इसके अनुरूप ढालना होगा. उन्होंने कहा कि आरटीआइ (राइट टू इनफॉरमेशन) से डरें नहीं. अगर आप रिकॉर्ड मेंटेन करेंगे तो आपको डरने की जरूरत नहीं. आप उनके हर सवाल का जवाब दे सकेंगे.

कुशल नेतृत्व की सराहना : उन्होंने बीसीसीएल डीपी पीइ कच्छप के कुशल नेतृत्व की सराहना की. कहा- बेहतर आयोजन के लिए धनबाद चाप्टर बधाई की पात्र हैं. कोल इंडिया की अन्य इकाइयां भी ऐसे आयोजन करें ताकि इसका लाभ अधिकारियों को मिले.

समापन सत्र में इन विषयों पर चर्चा : इनोवेशन लीडरशिप पर प्रो. प्रभाकर झा, प्रो. शीला सिंह, सुषमा प्रिया -नेहा पुरिया ने पेपर प्रजेंटेशन किया. दोनों को कोल इंडिया डीपी मे स्मृति चिन्ह प्रदान किया. डॉ डीआर नागराज, प्रो. दुर्गा दत्त पाठक ने वेतन के बजाय अधिकार पर तरजीह देने की बात कही. सुमित चौधरी ने एचआर के क्षेत्र में कंप्यूटर डाटा बेस पर प्रकाश डाला. इस दौरान नाल्को के डीपी एससी पाधी ने भी सुमित चौधरी के साथ प्रश्नों का उत्तर दिया. हिंदुस्तान कॉपर के डीपी डॉ अनुपम आनंद, महानदी के डीपी डीसी पाणिग्रही ने भी संबोधित किया. समारोह में एस दास गुप्ता उपाध्यक्ष, शांति लता साहू डीपी एनसीएल, एससी पाधी, डीआर नागराज आदि मौजूद थे.

शॉल व श्रीफल से स्वागत : डीपी ने आर मोहन दास का स्वागत शॉल, श्रीफल व बुके देकर सम्मानित किया. संचालन के लिए विप्लव गांगुली को विशेष तौर पर पुरस्कृत किया गया. धनबाद चाप्टर के उपाध्यक्ष अभयानंद पाठक ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

नेशनल काउंसिल की बैठक भी हुई : कोयला भवन के लेवल थ्री में नेशनल काउंसिल की बैठक हुई. बैठक में कई गहन मुद्दों पर विचार किया गया. खर्च में कटौती करने पर भी बल दिया गया. सभी चाप्टर को अलग-अलग रिटर्न भरने की सलाह दी गयी. रायगढ़ सेंटर के अध्यक्ष एसी वी भवन, पीसी पाणिग्रही अध्यक्ष महानदी चाप्टर, कार्यपालक निदेशक एसएन सिंह,सनत दे समेत 18 सदस्य मौजूद थे.

आयोजन में इनकी अहम भूमिका : सीएमएस डॉ सुभाष गुप्ता, चीफ पीआरओ आरआर प्रसाद, एस सूद, डीए यादव, केके सिंह, भवानी बंदोपध्याय समेत अन्य.

Next Article

Exit mobile version