धनबाद में विश्वविद्यालय खुलवायेंगे, करेंगे विकास
धनबाद: धनबाद के विधायक सह राज्य के पशुपालन, मत्स्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री मो मन्नान मल्लिक ने कहा है कि धनबाद में कोयलांचल विश्वविद्यालय या तकनीकी विश्वविद्यालय खुलवायेंगे. यह कार्य उनकी प्राथमिकता सूची में है. शनिवार को शपथ ग्रहण के बाद फोन पर बातचीत में मंत्री ने कहा कि जब से विधायक बने हैं तभी […]
धनबाद: धनबाद के विधायक सह राज्य के पशुपालन, मत्स्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री मो मन्नान मल्लिक ने कहा है कि धनबाद में कोयलांचल विश्वविद्यालय या तकनीकी विश्वविद्यालय खुलवायेंगे. यह कार्य उनकी प्राथमिकता सूची में है. शनिवार को शपथ ग्रहण के बाद फोन पर बातचीत में मंत्री ने कहा कि जब से विधायक बने हैं तभी से धनबाद में विकास की गति तेज हुई है.
हर क्षेत्र में काम हो रहा है. कोयलांचल विश्वविद्यालय में समस्या हुई तो यहां तकनीकी विश्वविद्यालय अवश्य खुलेगा. धनबाद में बीआइटी सिंदरी, मेडिकल कॉलेज, राजकीय पॉलिटेक्निक सहित कई तकनीकी संस्थान है. धनबाद तकनीकी विश्वविद्यालय की अर्हता पूरी करता है. कैबिनेट में इस मामले को उठायेंगे. कहा कि धनबाद में पानी,बिजली,सड़क की समस्या दूर करने की भी कोशिश करेंगे. वह लगातार माफियाओं के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं. जो लोग धनबाद को चैन से नहीं रहने देना चाहते, वह लोग उन्हें मंत्री के रूप में देखना पसंद नहीं करेंगे.
धनबाद त्नग्रामीण विकास, पंचायती राज, श्रम नियोजन मंत्री बनने के बाद चंद्रशेखर दुबे (ददई दुबे) ने कहा : स्थानीय नीति पर हमारी राय साफ है. झारखंड में रहनेवाला हर व्यक्ति झारखंडी है. जो भी यहां काम कर रहा है, रह रहा है, वह झारखंडी है. श्री दुबे ने कहा : गुजरे 13 वर्षो के दौरान झारखंड में कोई काम नहीं हुआ है. कांग्रेस 18 महीनों के अंदर वह कर दिखायेगी, जो अब तक राज्य में नहीं हुआ.