बरवाअड्डा-धनबाद रूट पर नहीं चले ऑटो
बरवाअड्डा़ : जिला प्रशासन की ओर से नया रूट परमिट लागू किये जाने के विरोध में शुक्रवार को चालकों ने बरवाअड्डा-धनबाद रूट पर ऑटो का परिचालन बंद रखा. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. चालक सुबह से ही जीटी रोड पर उतर गये और तोपचांची तथा राजगंज से धनबाद जानेवाले टेंपो को बरवाअड्डा में ही […]
बरवाअड्डा़ : जिला प्रशासन की ओर से नया रूट परमिट लागू किये जाने के विरोध में शुक्रवार को चालकों ने बरवाअड्डा-धनबाद रूट पर ऑटो का परिचालन बंद रखा. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. चालक सुबह से ही जीटी रोड पर उतर गये और तोपचांची तथा राजगंज से धनबाद जानेवाले टेंपो को बरवाअड्डा में ही रोक दिया. शाम चार बजे तक इस रूट पर परिचालन बंद रहा.
इस संबंध में बरवाअड्डा टेंपो चालक संघ ने उपायुक्त को आवेदन देकर चालकों की समस्या दूर करने, श्रमिक चौक और बरवाअड्डा में टेंपो स्टैंड बनाने की मांग की है. वहीं टेंपो चालकों ने बरवाअड्डा में बैठक कर कमेटी का गठन किया. इसमें अध्यक्ष मगन प्रसाद, मोहन साव उपाध्यक्ष, रोहित महतो सचिव, हरि शंकर साव कोषाध्यक्ष चुने गये. इसके अलावा 12 लोगों को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है. मौके पर मुक्तेश्वर साव, दीपक रवानी, संतोष साव, सिद्धू साव, सौदागर अंसारी, अजरुन मुंडा समेत दर्जनों चालक मौजूद थ़े