नया स्टेशन भवन अब जनवरी तक
अक्तूबर में नहीं हो सकेगा पूरा धनबाद: दक्षिण छोर में बन रहे नया स्टेशन भवन नव वर्ष 2014 जनवरी में गुलजार होगा. अक्तूबर तक बनाने का निर्देश था, लेकिन भवन में काफी काम बाकी है. फिलहाल भवन का पिलर तैयार हो चुका है. ईंट जोड़ने का काम चल रहा है. शीघ्र ही छत की ढलाई […]
अक्तूबर में नहीं हो सकेगा पूरा
धनबाद: दक्षिण छोर में बन रहे नया स्टेशन भवन नव वर्ष 2014 जनवरी में गुलजार होगा. अक्तूबर तक बनाने का निर्देश था, लेकिन भवन में काफी काम बाकी है. फिलहाल भवन का पिलर तैयार हो चुका है. ईंट जोड़ने का काम चल रहा है. शीघ्र ही छत की ढलाई होगी. फिर दो मंजिला बनेगा. स्टेशन भवन में एसएम कार्यालय से लेकर वेटिंग हॉल, टिकट घर, पुलिस पोस्ट व पूछताछ कार्यालय आदि की सुविधा होगी. स्टेशन के सामने पार्किंग व सड़क रहेगी. सड़क रेलवे फाटक होते हुए पुराना बाजार होकर निकलेगी. रेलवे के अनुसार अगस्त 11 में नया स्टेशन भवन बनाने का काम शुरू हुआ था. 4 करोड़ 25 लाख के बजट से स्टेशन भवन बन रहा है. शुरुआती दौर में ही फंड के अभाव में काम रूक गया था. एक साल के बाद बजट आने पर वर्ष 2012 में काम शुरू हुआ. एक-दो महीने काम चलने के बाद बकाया रुपये नहीं मिलने से ठेकेदार ने काम रोक दिया. वर्ष 13 में बकाया रुपये मिलने पर काम शुरू किया गया. एक वर्ष का लक्ष्य था, लेकिन दो वर्ष बीत गये.
गत दिनों रेलवे ने ठेकेदार को अक्तूबर तक स्टेशन बना कर देने को कहा था, लेकिन कई काम बाकी होने से दिसंबर तक पूरा करने को कहा गया है. ताकि जनवरी में नया स्टेशन भवन चालू किया जा सके. नया स्टेशन भवन का प्लेटफॉर्म नंबर आठ होगा. प्लेटफॉर्म बनाने का काम चल रहा है. इस स्टेशन भवन से पुराना बाजार, गांधी नगर, धनसार, बैंकमोड़, मनईटांड़ व जोड़ाफाटक आदि इलाके के लोगों को काफी फायदा होगा.