घर बैठे कीजिए ऑनलाइन शिकायत

धनबाद: अब आपको किसी दबंग या किसी अधिकारी के खिलाफ शिकायत करनी है तथा अपनी पहचान सार्वजनिक नहीं करनी है तो ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं. घर बैठे ही राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, विभागीय सचिव, डीजीपी, उपायुक्त को इंटरनेट के जरिये शिकायत कर सकते हैं. झारखंड में अब ऑनलाइन शिकायतों की प्रचलन बढ़ रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 7:55 AM
धनबाद: अब आपको किसी दबंग या किसी अधिकारी के खिलाफ शिकायत करनी है तथा अपनी पहचान सार्वजनिक नहीं करनी है तो ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं. घर बैठे ही राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, विभागीय सचिव, डीजीपी, उपायुक्त को इंटरनेट के जरिये शिकायत कर सकते हैं. झारखंड में अब ऑनलाइन शिकायतों की प्रचलन बढ़ रही है.
सीएम करते हैं मॉनीटरिंग : ऑनलाइन शिकायतों के प्रति मुख्यमंत्री रघुवर दास काफी गंभीर हैं. राज्य के आइटी सचिव सुनील वर्णवाल के अनुसार मुख्यमंत्री हर माह खुद ऑनलाइन शिकायतों पर हुई कार्रवाई की समीक्षा करते हैं. सभी विभाग एवं हर जिले के डीसी, एसपी को ऑनलाइन शिकायतों को गंभीरता से लेने की सख्त हिदायत भी दी गयी है. संबंधित अधिकारी को मामले का ऑनलाइन निष्पादन भी करना पड़ता है.
लंबित मामलों का करें निष्पादन : उपायुक्त
उपायुक्त कृपा नंद झा ने सभी विभाग के प्रमुख को एक पत्र लिख कर ऑनलाइन शिकायतों के लंबित मामलों का तत्काल निष्पादन करने का निर्देश दिया है. साथ ही भविष्य में आने वाली शिकायतों का भी निष्पादन समय पर करने को कहा है. डीसी खुद भी नियमित रूप से ऑनलाइन शिकायतों की समीक्षा कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version