ससुराल की प्रताड़ना से तंग महिला ने किया आत्मदाह
धनबाद. ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने मायके में खुद को आग लगा कर जान दे दी. मृतका का नाम पूजा है. शुक्रवार को बैंक मोड़ शास्त्री नगर विवेक विहार कॉलोनी निवासी उसके पिता प्रदीप जैन की शिकायत पर बैंक मोड़ थाने में एफआइआर दर्ज की गयी है, जिसमें राजस्थान भिलवाड़ा निवासी […]
वर्ष 2013 में उसे एक बेटी हुई, बावजूद ससुराल वाले प्रताड़ित करते रहे. पिछले दिसंबर माह में बैंक मोड़ थाना में पति, सास, ससुर व देवर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस भी किया था. मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो इसकी शिकायत झारखंड महिला आयोग तक पहुंचायी. महिला आयोग ने दोनों पक्ष को नोटिस जारी कर हाजिर होने का निर्देश दिया. पूजा के ससुराल वाले महिला आयोग के समक्ष हाजिर नहीं हुए. पिछले 17 मार्च को पूजा ने अपने पति को फोन किया. फोन पर ही पति ने धमकी दी और दहेज लाये बगैर स्वीकार नहीं करने की बात कही. जल कर मर जाने को कहा.
पति की इस तरह की हरकत से पूजा परेशान रहने लगी. फोन पर बातचीत की जानकारी पिता व अन्य लोगों को दी. पिछले 20 मार्च को तड़के उसने खुद को आग लगा लिया. गंभीर अवस्था में उसे सेंट्रल अस्पताल ले जाया गया. सेंट्रल अस्पताल से बीजीएच भेजा गया, जहां इलाज के दौरान 30 मार्च को उसने दम तोड़ दिया.