17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे: अनुकंपा नौकरी में महिलाओ को मिलेगी छूट

धनबाद: रेलवे में अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति की प्रक्रिया सरल बना दी गयी है. खासकर रेलवे कर्मचारियों की महिला आश्रितों का विशेष ध्यान रखा गया है. रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में सकरुलर जारी कर दिया है. अब आश्रित को नौकरी के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा. महिला आश्रित व विधवा को रनिंग […]

धनबाद: रेलवे में अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति की प्रक्रिया सरल बना दी गयी है. खासकर रेलवे कर्मचारियों की महिला आश्रितों का विशेष ध्यान रखा गया है. रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में सकरुलर जारी कर दिया है. अब आश्रित को नौकरी के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा. महिला आश्रित व विधवा को रनिंग वर्क से अलग रखा जायेगा. उनकी शिक्षा के अनुसार उनका पदा निर्धारित होगा. उन्हें जोखिम भरे कार्य नहीं दिये जायेंगे. क्लर्क के पद पर पदस्थापन को प्राथमिकता दी जायेगी.

मेडिकल जांच में राहत
ग्रेड पे 1300 में विधवा चाहे सेफ्टी पदों के लिए चिकित्सीय तौर पर उपयुक्त हों अथवा नहीं, उनकी अनुकंपा नियुक्ति के लिए उपयुक्त पद का निर्धारण तुरंत प्रभाव से मंडल/यूनिट स्तर के अधिकारी द्वारा किया जायेगा. ऐसी महिलाओं व आश्रितों के योग्य नहीं होने पर भी, लिपिक कोटि के पदों को छोड़ कर, अन्य नॉन सेफ्टी पदों पर अनुकंपा नियुक्ति तुरंत की जायेगी. इसमें सक्षम अधिकारी व विभाग के एचओडी तुरंत अपने आदेश से बहाली करवा पायेंगे. मेडिकल के झंझट व जांच की प्रक्रिया से महिलाओं को राहत मिलेगी.
उम्र की मिलेगी छूट
ग्रुप डी में अनुकंपा बहाली के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जायेगी. इसके लिए अधिकारियों की अनुमति जरूरी होगी. जबकि ग्रुप सी में ऊपरी आयु सीमा में भी छूट मिलेगी, लेकिन दोनों छूट अलग-अलग स्तर के अधिकारी ही दे पायेंगे. ऊपरी आयु सीमा में सात वर्ष से 10 वर्ष तक की छूट मुख्य कार्मिक अधिकारी द्वारा निर्गत किया जायेगा. जबकि 10 वर्ष से अधिक छूट के लिए आदेश जीएम द्वारा निर्गत किया जायेगा. ग्रेड पे 4600 में अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों में महाप्रबंधक का अनुमोदन आवश्यक होगा.
नौकरी में होगी आसानी
इसीआरकेयू के केंद्रीय संगठन मंत्री राजेश कुमार ने बताया कि एआइआरएफ लगातार इस मुद्दे को उठा रहा था. सकरुलर जारी होने के बाद अब महिला आश्रितों को नौकरी मिलने में परेशानी नहीं होगी. अब तक रेलकर्मी की मौत के बाद उनके महिला आश्रितों को डीआरएम कार्यालय से लेकर अन्य स्थानों तक चक्कर लगाने पड़ते थे. जबकि मेडिकल जांच के नाम पर भी काफी परेशानी होती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें