रजिस्ट्रेशन में विलंब पर मरीजों का हंगामा

धनबाद: पीएमसीएच में लंबे समय के इंतजार के बाद सोमवार को सेंट्रल कंप्यूटरीकृत रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ. पहले दिन तकनीकी कारणों से मरीजों को काफी परेशानी हुई. रजिस्ट्रेशन में देरी होन पर मरीजों के परिजनों ने काफी हो हंगामा किया. एक रजिस्ट्रेशन में लगभग चार से पांच मिनट लग रहे थे. ओपीडी में हर दिन तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 8:03 AM
धनबाद: पीएमसीएच में लंबे समय के इंतजार के बाद सोमवार को सेंट्रल कंप्यूटरीकृत रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ. पहले दिन तकनीकी कारणों से मरीजों को काफी परेशानी हुई. रजिस्ट्रेशन में देरी होन पर मरीजों के परिजनों ने काफी हो हंगामा किया. एक रजिस्ट्रेशन में लगभग चार से पांच मिनट लग रहे थे. ओपीडी में हर दिन तीन से चार सौ लोग पहुंचते हैं. आज भी इतने की संख्या में लोग रजिस्ट्रेशन के लिए पहुंचे, लेकिन देरी होने के मरीजों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा. हंगामा होने के बाद वहां पुलिस बल को भी बुलाना पड़ा.
ओपीडी में चिकित्सकों को रहने का आदेश : अमूमन ओपीडी सुबह नौ बजे से एक बजे तक चलता है. लेकिन देरी से रजिस्ट्रेशन होने के कारण कई मरीज बच गये थे. मरीजों के हंगामा के बाद अधीक्षक डॉ के विश्वास ने ओपीडी को दोपहर एक बजे की जगह तीन बजे तक कर दिया. चिकित्सकों को ओपीडी में सेवा देने को कहा, ओपीडी में सेवा दे रहे चिकित्सकों ने भी सहयोग किया.
पहले क्या थी व्यवस्था : पहले हर विभाग के लिए अलग-अलग रजिस्ट्रेशन काउंटर थे. यहां काम मैनुअली होता था. हर बार मरीज को आने के बाद परची कटाना होता था. पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी जहां भी मरीज को जांच के लिए जाना पड़ता था, तो रजिस्टर में हर बार दर्ज करना पड़ता था. सेंट्रल कंप्यूटरीकृत रजिस्ट्रेशन न होने पर एमसीआइ ने भी आपत्ति दर्ज की थी.

Next Article

Exit mobile version