बिरसा मुंडा पार्क में हंगामा
बरवाअड्डा: बिरसा मुंडा पार्क में कर्मी ही प्रेमी जोड़े को ब्लैकमेल करने लगे हैं. जोड़े की तसवीर खींच कर उनसे पैसे की मांग की जाती है. ऐसे मनबढ़ू कर्मी को प्रबंधक का भी नियंत्रण नहीं है. कई बार ऐसी घटना इस तरह की हो चुकी है. सोमवार को भी इसी तरह का मामला प्रकाश में […]
बरवाअड्डा: बिरसा मुंडा पार्क में कर्मी ही प्रेमी जोड़े को ब्लैकमेल करने लगे हैं. जोड़े की तसवीर खींच कर उनसे पैसे की मांग की जाती है. ऐसे मनबढ़ू कर्मी को प्रबंधक का भी नियंत्रण नहीं है. कई बार ऐसी घटना इस तरह की हो चुकी है. सोमवार को भी इसी तरह का मामला प्रकाश में आया. पुटकी का एक प्रेमी जोड़ा भूलभुलैया में प्रेमालाप कर रहा था तो एक कर्मी ने आकर मोबाइल से उनकी तसवीर खींची फिर पांच हजार रुपये की मांग की. नहीं देने पर इंटरनेट में फोटो डाल देने की धमकी दी. यह सुन कर प्रेमी ने अपने दोस्तों को बुलाया तो उसके साथ कर्मी लड़ गया.
कर्मी ने भी अपने गांव कोरियाटांड़ से युवकों को फोन से बुलाया. फिर दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी. इसको लेकर पार्क में भगदड़ मच गयी. बीच बचाव में आये पार्क के मैनेजर एसएन सिंह को भी कर्मी ने अपना निशाना बना लिया. इसी बीच टाइगर पुलिस पहुंची तो मामला शांत हुआ.
इसी बीच समाचार विक्रेता संघ के नेता धरनीधर मंडल ने भी दोनों को समझा बुझा कर शांत कराया तथा भविष्य में ऐसी हरकत कोरियाटांड़ के युवकों की ओर से नहीं होने का आश्वासन दिया. तब जाकर मैनेजर ने कर्मी पर केस नहीं किया. कर्मी ने अपने मोबाइल से फोटो भी डिलीट कर दिया. इस संबंध में मैनेजर एसएन सिंह ने स्वीकार किया कि कर्मियों द्वारा इस तरह की हरकत की उन्हें सूचना है. कहा कि शिकायत भी कई बार जिला प्रशासन से की गयी है, पर कोई कार्रवाई नहीं होती है.