22 को बैंक मोड़ चेंबर की आमसभा
धनबाद: बैंक मोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स की आम सभा सोमवार को चेंबर भवन में हुई. अध्यक्षता चेंबर अध्यक्ष चेतन गोयनका ने की. टेलीफोन व बिजली की लचर व्यवस्था पर चर्चा की गयी. बीएसएनएल जीएम व बिजली जीएम से मिलने का निर्णय लिया गया. 22 सितंबर को आम सभा बुलाने का निर्णय लिया गया. आम सभा […]
धनबाद: बैंक मोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स की आम सभा सोमवार को चेंबर भवन में हुई. अध्यक्षता चेंबर अध्यक्ष चेतन गोयनका ने की. टेलीफोन व बिजली की लचर व्यवस्था पर चर्चा की गयी. बीएसएनएल जीएम व बिजली जीएम से मिलने का निर्णय लिया गया. 22 सितंबर को आम सभा बुलाने का निर्णय लिया गया. आम सभा में नयी कार्यकारिणी का गठन किया जायेगा. सूबे के विधायक मन्नान मल्लिक व ददई दुबे के मंत्री बनने पर बधाई दी गयी. चेतन गोयनका व सुरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि दोनों विधायक के मंत्री बनने से निश्चित रुप से क्षेत्र का विकास होगा.
बैठक में एसके चक्रवर्ती, प्रमोद गोयल, संदीप मुखर्जी, राजेश रिटोलिया, संजय मोर, सुशील नारनोली, सरदार बलवीर सिंह, एसएस मेहता, सुदर्शन जोशी, प्रभात वर्मा, प्रभात सुरोलिया, मुकेश सोमानी, भगवान लाल वर्णवाल, राजेश अग्रवाल, जितेंद्र सोनी, एसडी शर्मा, शाहीद परवेज, बजरंग अग्रवाल आदि उपस्थित थे.
जिला चेंबर की कार्यकारिणी की बैठक 29 को
जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स की कार्यकारिणी की बैठक 29 अगस्त को बुलायी गयी है. बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जायेगी. साथ ही आम सभा की तिथि निर्धारित की जायेगी. यह जानकारी जिला चेंबर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने दी.