धनबाद. बेकारबांध निवासी अरुण कुमार प्रसाद के पुत्र राजीव रंजन ने मंगलवार को धनबाद थाना में कतरास के कुछ लोगों पर जमीन कब्जा व चहारदीवारी तोड़ने की लिखित शिकायत की है. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और बाउंड्रीवाल तोड़ने की पुष्टि की है. मामले की जांच की जा रही है.
राजीव ने बताया कि बारामुड़ी में उनकी मां माया देवी व चचेरा भाई संतोष प्रकाश ने संयुक्त रूप से 10 कट्ठा जमीन वर्ष 2007 में खरीदी थी. वर्ष 2008 में बाउंड्रीवाल करने लगे. पूरी जमीन पर बाउंड्री वाल के समय भी कुछ लोग आये और विरोध किया. जबकि उस समय से लेकर अब तक मालगुजारी भी जमा की जा रही है. लेकिन इसके बाद भी कतरास से आकर एक व्यक्ति ने विरोध किया गया और कहा कि जमीन उसकी है.
यह विवाद पिछले कई सालों से चल रहा था. तीन दिन पहले भी वह व्यक्ति किसी दूबे जी के साथ मुझसे मिले और कहा कि जमीन छोड़ दो, जबकि दूबे ने धमकी दी कि यह जमीन हमने खरीद ली है और मंगलवार को आकर पूरी बाउंड्रीवाल को तोड़ देंगे. तुम जो कर सकते हो कर लेना. उन्होंने मजाक समझा और अपने काम में लग गये. मंगलवार के दोपहर में 10-15 गुंडे आये और बाउंड्री वाल तोड़ दिया. विरोध करने पर उन लोगों ने कहा कि तुम किसी को भी शिकायत कर सकते हो,यह जमीन मेरी है. मामले में मुख्य रूप से शामिल व्यक्ति का नाम पुलिस को बता दिया गया है.