झरिया में नकली सामानों की पैकिंग-सप्लाइ का भंडाफोड़
भारी मात्र में नकली सामान, ब्रांडेड कंपनियों के रैपर-काटरून बरामद, व्यवसायी समेत चार हिरासत में झरिया : मिल्क पाउडर, तेल, वाशिंग पाउडर से लेकर सिगरेट तक सब नकली. झरिया से बड़े पैमाने पर जिले भर में नकली उपभोक्ता वस्तुओं की पैकिंग और सप्लाइ का भंडाफोड़ हुआ है. एसपी राकेश बंसल के आदेश पर प्रशिक्षु डीएसपी […]
भारी मात्र में नकली सामान, ब्रांडेड कंपनियों के रैपर-काटरून बरामद, व्यवसायी समेत चार हिरासत में
झरिया : मिल्क पाउडर, तेल, वाशिंग पाउडर से लेकर सिगरेट तक सब नकली. झरिया से बड़े पैमाने पर जिले भर में नकली उपभोक्ता वस्तुओं की पैकिंग और सप्लाइ का भंडाफोड़ हुआ है.
एसपी राकेश बंसल के आदेश पर प्रशिक्षु डीएसपी बाहमन टुटी व धनबाद बीडीओ जितेंद्र कुमार यादव की टीम ने बुधवार की रात तीन जगहों पर छापामारी कर भारी मात्र में नकली सामान और ब्रांडेड कंपनियों के रैपर आदि बरामद किये हैं. इस सिलसिले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. सामानों को तीन टेंपो पर लाद कर झरिया थाना लाया गया है. दुकान-गोदाम में पुलिस ने ताला लगा दिया है.
ये हिरासत में : जय गुरुदेव गोदाम और स्टोर के संचालक जय प्रकाश वर्णवाल व तीन मजदूर. प्रेम अग्रवाल झरिया से बाहर बताये जाते हैं. इधर, डीएसपी बाहमन टुटी ने कहा कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि झरिया में कुछ जगहों पर नकली सामानों की पैकिंग व सप्लाई की जा रही है.
जिसके आधार पर हमने छापामारी कर चार लोगों को हिरासत में लिया है. दालपट्टी में प्रेम अग्रवाल के मकान में छापामारी के दौरान देखा कि तीन लेबर नील की बोतल व ढक्कन को धो रहे थे, ताकि नकली नील पैक किया जा सके. जम चुके पाउडर दूध को चूर कर दूध के पैकेट में मिला कर बेचते हैं.