profilePicture

एक ही जिले में बार-बार पोस्टिंग होगी मुश्किल

धनबाद : एक ही जिले में बार-बार पोस्टिंग कराना अब प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के लिए मुश्किल होगा. राज्य सरकार सभी अधिकारियों की जन्म कुंडली तैयार करा रही है. इसमें कौन अधिकारी किस जिले में कब-कब पदस्थापित रहे हैं का ब्योरा रहेगा. अधिकृत सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री के निर्देश पर कार्मिक विभाग ने सूची तैयार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 8:22 AM
धनबाद : एक ही जिले में बार-बार पोस्टिंग कराना अब प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के लिए मुश्किल होगा. राज्य सरकार सभी अधिकारियों की जन्म कुंडली तैयार करा रही है. इसमें कौन अधिकारी किस जिले में कब-कब पदस्थापित रहे हैं का ब्योरा रहेगा.
अधिकृत सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री के निर्देश पर कार्मिक विभाग ने सूची तैयार करनी शुरू कर दी है.
मुख्यमंत्री ने खास कर धनबाद, रांची, जमशेदपुर, बोकारो जैसे क्रीम माने जाने वाले जिले में तैनात पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की सूची पहले तलब की है. इन जिलों में कभी कनीय पद पर रहे अधिकारी ही प्रोन्नति पा कर वरीय पद पर आ जाते हैं. जबकि नक्सल या संताल परगना के अति पिछड़े जिलों में पदस्थापित अधिकारियों को अच्छे जिलों में जाने का मौका ही नहीं मिलता. सरकार चाह रही है कि एक जिले में कोई भी अधिकारी एक टर्म से ज्यादा नहीं रहें. इससे कार्य में पारदर्शिता आयेगी.

Next Article

Exit mobile version