तूल पकड़ता जा रहा विभावि के शिक्षकों का मतभेद

धनबाद: धनबाद में कॉलेज के 2008 बैच के टीचर्स व सीनियर टीचर्स का विवाद तूल पकड़ता जा रहा है.पीके राय कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ एसकेएल दास के बुधवार को प्रभात खबर में प्रकाशित बयान को अपनी प्रतिष्ठा पर सवाल बता कर 2008 बैच के 12 शिक्षकों ने गुरुवार को प्राचार्य से डॉ दास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2015 7:21 AM
धनबाद: धनबाद में कॉलेज के 2008 बैच के टीचर्स व सीनियर टीचर्स का विवाद तूल पकड़ता जा रहा है.पीके राय कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ एसकेएल दास के बुधवार को प्रभात खबर में प्रकाशित बयान को अपनी प्रतिष्ठा पर सवाल बता कर 2008 बैच के 12 शिक्षकों ने गुरुवार को प्राचार्य से डॉ दास के खिलाफ लिखित शिकायत की है. पत्र में डॉ दास की काफी आलोचना की गयी है. इस गुट का नेतृत्व प्रो राजीव प्रधान कर रहे हैं.
सीनियर टीचर्स की आपात बैठक कल : इधर 2008 बैच के शिक्षकों की इस कार्यशैली से नाराज सीनियर टीचर्स ने प्रतिक्रिया में 11 अप्रैल 2015 को पीके राय कॉलेज के सुबह 11.00 बजे कॉलेज के कॉन्फ्रेंस हॉल में तमाम शिक्षकों की आपात बैठक बुलायी है. बैठक में विभूटा के उन पदाधिकारियों को भी बुलाया गया है, जिनकी कार्यशैली का सीनियर टीचर विरोध कर रहे हैं. पीके राय टीचर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ एसकेएल दास ने बताया कि बैठक में मतभेद की वजह पर चर्चा होगी. अगर 2008 बैच के शिक्षक अपनी सफाई देना चाहते हैं तो इस बैठक में आ कर दें.
मुङो कोई टिप्पणी नहीं करनी : विभूटा महासचिव बीएन सिंह से भी इस मामले में उनका पक्ष लेने की कोशिश की गयी पर उन्होंने कहा कि उन्हें फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं करनी है. समय आने दे सभी प्रश्नों का जवाब दूंगा. विभूटा शिक्षक हित में काम कर रहा है. ऐसे विरोध से संगठन पर कोई अंतर नहीं पड़ेगा.

Next Article

Exit mobile version