परीक्षार्थी ने खुद को किया जख्मी

धनबाद: एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में स्नातक पार्ट वन की चल रही परीक्षा में मंगलवार को द्वितीय पाली की परीक्षा के दौरान अकाउंट्स की परीक्षा दे रही एक छात्र ने अपने हाथ का नस काट कर आत्महत्या का प्रयास किया. ऐन मौके पर अन्य परीक्षार्थियों ने शोर मचा कर उसकी मंशा को विफल कर दिया. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2013 8:41 AM

धनबाद: एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में स्नातक पार्ट वन की चल रही परीक्षा में मंगलवार को द्वितीय पाली की परीक्षा के दौरान अकाउंट्स की परीक्षा दे रही एक छात्र ने अपने हाथ का नस काट कर आत्महत्या का प्रयास किया. ऐन मौके पर अन्य परीक्षार्थियों ने शोर मचा कर उसकी मंशा को विफल कर दिया. इस घटना में छात्र के हाथ में गहरा जख्म हो गया है, लेकिन जान को खतरा नहीं है. कॉलेज में हीं उपचार कर उसे छोड़ दिया गया. यहां बीएसएस महिला कॉलेज व केएसजीएम निरसा के परीक्षार्थियों का केंद्र है.

परीक्षा के दौरान उक्त छात्र सहित उसकी अन्य चार साथी पासपोर्ट से नकल कर रही थीं. रंगेहाथ पकड़े जाने पर उन सभी छात्रओं की उत्तर पुस्तिका छीन ली गयी. परीक्षा से वंचित स्थिति में परीक्षा हॉल में बैठी उक्त छात्रओं में से एक ने अपनी हाथ का नस काटने का प्रयास किया. नस तो नहीं कट पायी, लेकिन हाथ खून बह कर नीचे गिरने लगा. बगल की परीक्षार्थी की नजर गयी तो उसने शोर मचाया. उसके बात वीक्षक सहित अन्य लोग वहां जुट आये. जल्दी -जल्दी में छात्रवास से फस्ट एड बॉक्स मंगा कर पट्टी की गयी. बाद में पकड़ी गयी सभी परीक्षार्थियों को इस चेतावनी के साथ उत्तर पुस्तिका दे दी गयी कि दोबारा पकड़ी गयी तो परीक्षा से निष्कासित कर दिया जायेगा. घायल छात्र से पूछने पर बताया कि फेल होकर जी कर क्या करती, इसलिए ऐसा की.

नहीं उठाया प्राचार्य ने फोन : नाम नहीं छापने की शर्त पर कॉलेज की कुछ शिक्षिकाओं ने भी घटना की पुष्टि की है. इस संबंध में प्राचार्या डॉ किरण सिंह से उनकी मोबाइल पर कई बार जानकारी लेने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया.

Next Article

Exit mobile version