जागृति मंदिर से आज निकलेगी कलश यात्रा
धनबाद : जागृति मंदिर चिरागोड़ा कल (शनिवार) को 17 साल का हो जायेगा. मौके पर जागृति मंदिर समिति ने कार्यक्रम आयोजित किया है. समिति के कोषाध्यक्ष राकेश सिन्हा ने बताया 11 अप्रैल को सुबह छह बजे मंदिर से कलश यात्रा निकाली जायेगी. 10 बजे पूजन होगा. रात आठ बजे भगवती जागरण का कार्यक्रम है. 12 […]
धनबाद : जागृति मंदिर चिरागोड़ा कल (शनिवार) को 17 साल का हो जायेगा. मौके पर जागृति मंदिर समिति ने कार्यक्रम आयोजित किया है. समिति के कोषाध्यक्ष राकेश सिन्हा ने बताया 11 अप्रैल को सुबह छह बजे मंदिर से कलश यात्रा निकाली जायेगी. 10 बजे पूजन होगा. रात आठ बजे भगवती जागरण का कार्यक्रम है. 12 अप्रैल को सुबह पांच बजे हवन के बाद प्रसाद वितरण होगा. शाम चार बजे प्रतिमा का विसजर्न किया जायेगा.
351 महिलाएं उठायेंगी कलश : शनिवार सुबह छह बजे 351 महिलाएं मंदिर से कलश उठायेंगी. पंपू तालाब से कलशों में जल उठाया जायेगा. इसके बाद मंदिर में कलश की स्थापना की जायेगी. भगवती जागरण में स्थानीय गायक मनोज सेन एंड पार्टी और कटिहार से गुंजन कौर एंड पार्टी आ रही है. आयोजन में जागृति मंदिर समिति के अध्यक्ष केदार नाथ मित्तल, सचिव सर्वेश्वर पांडे, कोषाध्यक्ष राकेश सिन्हा, कुमार अरविंद, अनूप सहाय, रवींद्र कुमार समेत कई लोग सक्रिय हैं.