टाइगर जवान का शव भेजा गया भागलपुर
धनबाद: सड़क दुर्घटना में मौत के शिकार कांस्टेबल विजय भूषण आजाद (40) का शव पोस्टमार्टम के बाद रविवार को पुलिस लाइन लाया गया. शोक सलामी दी गयी. एसपी राकेश बंसल, डीएसपी अमित कुमार, सार्जेट मेजर विजय सिंह, बैंक मोड़ इंस्पेक्टर मो अलीमुद्दीन, थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह समेत पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारी व बड़ी […]
धनबाद: सड़क दुर्घटना में मौत के शिकार कांस्टेबल विजय भूषण आजाद (40) का शव पोस्टमार्टम के बाद रविवार को पुलिस लाइन लाया गया. शोक सलामी दी गयी. एसपी राकेश बंसल, डीएसपी अमित कुमार, सार्जेट मेजर विजय सिंह, बैंक मोड़ इंस्पेक्टर मो अलीमुद्दीन, थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह समेत पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में टाइगर जवान मौजूद थे. विजय का दाह संस्कार भागलपुर नाथनगर जमीन दरियापुर में ही होगा. शव को पैतृक गांव भेज दिया गया है. घटना की खबर पाकर विजय की पत्नी, मां, बेटा व भाई समेत अन्य लोग धनबाद पहुंचे.
विजय का इकलौता बेटा नीतिन बोकारो में पढ़ रहा है. उसने 10 वीं की परीक्षा दी है. पुलिसकर्मियों की ओर से विजय के परिजनों को आर्थिक सहायता दी गयी है. आगे भी पुलिस परिवार वेतन से कटौती कर विजय के आश्रित को आर्थिक मदद देगा. विजय के पिता भी पुलिस में थे. अभी मां बोकारो जिला में कांस्टेबल है. डय़ूटी के दौरान सड़क दुर्घटना में मौत मामले में सरकार की ओर से मिलने वाली अतिरिक्त 10 लाख रुपये की राशि भी कांस्टेबल के परिजनों को मिलेगी. इससे संबंधित प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय भेजा जायेगा.
चालक बबलू मंडल के खिलाफ एफआइआर
विजय के साथी टाइगर जवान कार्तिक महतो की शिकायत पर बैंक मोड़ थाना में टैंकर चालक के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है. बबलू को रात में ही लोगों ने पकड़ पुलिस को सौंप दिया था. बबलू के पास हैवी वैह्किल का ड्राइविंग लाइसेंस भी है.
लावारिस बाइक की पहचान नहीं
टाइगर जवान विजय भूषण तेतुलतल्ला मैदान से जिस लावारिस बाइक हीरोहोंडा पैशन बाइक (जेएच-10एजी-6885) को लेकर थाना लौट रहा था, उसकी पहचान नहीं हो पायी है. तेतुलतल्ला में लावारिस बाइक की सूचना पर विजय अपने साथी कार्तिक नामक जवान के साथ वहां पहुंचा था. कार्तिक सरकारी बाइक व विजय लावारिस बाइक लेकर थाना आ रहा था. पानी टंकी के समीप टैंकर ने विजय के कुचल दिया था.